खेल

IND vs WI: टीम इंडिया में आते ही नर्वस हुआ 10 करोड़ का बॉलर, फिर रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने संभाला


नई दिल्ली: तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से डेब्यू किया. कोलकाता में खेले गए मुकाबले को लेकर उन्होंने स्वीकार किया कि जब उन्हें पता चला की वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वह डेब्यू करने जा रहे हैं तो वह थोड़ा नर्वस थे.

लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें सहज बनाए रखा. आवेश हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू पर प्रभावित नहीं कर पाये और उन्होंने चार ओवर में 42 रन दे दिये. उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. भारत ने यह मैच 17 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया.


आवेश ने बीसीसीआई.टीवी पर प्रसारित किए गए वीडियो में अपने साथी वेंकटेश अय्यर से कहा, ‘थोड़ी घबराहट होना तय है. जब मुझे पता चला कि मैं पदार्पण करने जा रहा हूं तो मैं थोड़ा नर्वस था क्योंकि जिस चीज के लिये मैंने इतनी कड़ी मेहनत की थी वह मुझे मिलने जा रही थी. रोहित भाई (रोहित शर्मा) ने मेरा समर्थन किया. राहुल सर (द्रविड़) ने मुझसे अपने पदार्पण मैच का पूरा लुत्फ उठाने के लिये कहा. यह दिन दोबारा नहीं आने वाला था और इसलिए मैंने इसका पूरा आनंद लिया.’


लंबे समय तक टीम इंडिया में रहना चाहते हैं आवेश
अपना पहला लक्ष्य हासिल करने के बाद यह 25 वर्षीय तेज गेंदबाज अब लंबे समय तक भारत की तरफ से खेलना चाहता है. उन्होंने कहा, ‘यह बहुत अच्छा अहसास है. प्रत्येक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह भारत की तरफ से खेले और मेरा सपना आज (रविवार) पूरा हो गया. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने उस क्षण का आनंद लिया और हमने मैच भी जीता. मैं लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा बने रहना चाहता हूं.’

आवेश खान 2016 अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे. उस समय राहुल द्रविड़ टीम के कोच थे. आवेश को हाल ही में आईपीएल 2022 ऑक्शन में 10 करोड़ रुपये की रकम में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने लिया है.

Share:

Next Post

ढाबा में युवकों के साथ मारपीट कर, स्कार्पियों में की तोडफ़ोड़

Mon Feb 21 , 2022
मंझौली के हटोली ढाबा में वारदात जबलपुर। मंझौली थाना क्षेत्रातंर्गत हटोली ढाबा में अपने दोस्तों के साथ खा रहे युवकों के साथ कुछ तत्वों ने शराब के लिये रुपयों की मांग कर मारपीट कर दी। युवकों के विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी स्कार्पियों में तोडफ़ोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने […]