भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

खेल रहे 10 साल के मासूम को पर्दे से लगा फंदा, मौत

भोपाल। अयोध्या नगर थाना इलाके में घर में खेलते समय दस साल मासूम के लिए दरवाजे में लगा पर्दा ही फांसी का फन्दा साबित हुआ। पर्दे में गर्दन फंस जाने के कारण वह बेसुध हो गया था। करीब दस दिन तक चले इलाज के बाद कल उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
अयोध्या नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय रितिक पिता पंकज शर्मा भवानी धाम फेस वन में रहता था। गत 29 अगस्त को हो रही भारी बारिश के कारण सभी परिजन घर में ही थे। बारिश के कारण वह रितिक बाहर खेलते नहीं जा पा रहा था इसलिए वह घर मेंं ही इधर-उधर खेल रहा था। इसी दौरान उसने दरवाजे पर लगा पर्दा अपने गले में लपेटना शुरू कर दिया। पर्द को गले में लपेटने के बाद वह लगातार घूमत गया इसके कारण वह गर्दन पूरी तरह से पर्दे में फंस गई। दम घुटने के कारण वह कुछ ही देर में बेसुध हो गया। कुछ देर बाद मां की उस पर नजर पड़ी तो वह जोर से चिल्लाई। रितिक को इलाज के लिए इंद्रपुरी स्थित अनंतश्री अस्पताल में भर्ती कराय गया था। घटना के दिन से वह बेहोश था। कल हालत बिगडऩे पर उसे हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की।

Share:

Next Post

यूपीः कोरोना किट में घोटाला, मुख्यमंत्री ने जांच के लिए गठित की SIT

Thu Sep 10 , 2020
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर और गाजीपुर सहित कुछ जिलों की ग्राम पंचायतों में पल्स ऑक्सीमीटर, इन्फ्रारेड थर्मामीटर की बाजार मूल्य से अधिक दर पर खरीद किए जाने के मामले को बेहद गम्भीरता से लेते हुए इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन के निर्देश गुरुवार […]