खेल भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप : तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश ने दर्ज की बड़ी जीत

भोपाल। 12वें हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2022 (12th Hockey India Senior Women National Championship 2022) के सातवें दिन गुरुवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ने बड़ी जीत दर्ज की।

[rekpost]

दिन के पहले मैच में तमिलनाडु का सामना पूल एफ के मैच में अरुणाचल से हुआ। यह मैच तमिलनाडु ने 12-0 से जीता। तमिलनाडु की तरफ से रुबाश्री एन (5′, 11′, 60′) ने हैट्रिक बनाई,जबकि सबरीमनिदेवी एस (4′, 22′), एस सोनिया (19′, 23′), लीमारोशनी एस (44′, 55′), और निवेथा (51′, 57′) ने दो-दो गोल किए, वहीं, मलारविज़ी एस (18′) ) ने भी एक गोल किया।

दिन के दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश ने पूल जी के मैच में गुजरात को 12-0 से हराया। श्रेया सिंह (15′, 43′, 57′, 60′) ने उत्तर प्रदेश के लिए चार गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिमरन सिंह (10′, 23′) ने दो गोल किये, जबकि पल्लवी कुमारी (14′), कैप्टन रीतू सिंह (20′), ब्रम्हचारमयुम सरिता देवी (27′), वर्षा आर्य (32′), सोनल तिवारी (47′) और अंशिका सिंह (52′) ने मैच में एक-एक गोल किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

IPL 2022: प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हुई सीएसके, मुम्बई ने पांच विकेट से हराया

Fri May 13 , 2022
मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के 59वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians- MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings- CSK))) को पांच विकेट से हरा दिया। इस शिकस्त के साथ ही CSK प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गई। पहले खेलते हुए CSK सिर्फ 97 पर ही […]