इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रावजी बाजार थाने से सोनकर धर्मशाला तक 100 फीट चौड़ी सडक़

  • चंद्रभागा-कलालकुई मस्जिद तक सडक़ चौड़ीकरण की बाधाएं हटाने का काम भी शुरू होगा
  • इसी सप्ताह शुरू होगा सर्वे का काम

इन्दौर। मध्य क्षेत्र की दो प्रमुख सडक़ों के काम आने वाले दिनों में नगर निगम सम्मेलन निपटने के बाद शुरू करने जा रहा है। रावजी बाजार थाने से सोनकर धर्मशाला तक 100 फीट चौड़ी सडक़ बनाने का काम शुरू करने से पहले इसी सप्ताह सर्वे कर बाधाएं चिन्हित की जाएंगी,, वहीं दूसरी ओर चंद्रभागा हनुमान मंदिर से लेकर कलालकुई मस्जिद तक सडक़ चौडीकरण के लिए पूर्व से चिन्हित बााधाएं भी हटाने का काम शुरू किया जाएगा

नगर निगम प्रवासी सम्मेलन से निपटने के बाद शहर के बचे कार्यों को पूरा करने की तैयारी में जुटेगा और इसके लिए सभी झोनल अधिकारियों के साथ-साथ भवन अनुज्ञा शाखा के अधिकारियों को सडक़ और अन्य कायों को तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले दिनों रावजी बाजार थाने से सोनकर धर्मशाला सडक़ निर्माण के लिए भूमिपूजन हुआ था और अब वहां इसी सप्ताह से सर्र्वे कर बाधाएं चिन्हित की जाएंगी। हालांकि सोनकर धर्मशाला से लेकर जबरन कालोनी तक के हिस्से में सडक़ काफी क्लीयर है, लेकिन उसके बाद सडक़ किनारे तक बने मकान, दुकान और ओटले बाधक हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक इसी सप्ताह से 100 फीट चौड़ी सडक़ के लिए सर्वे का काम शुरू होगा।


वर्तामन में वहां कई जगह सडक़ के दोनों छोर पर अलमारियों से लेकर पलंग पेटी, कूलर और अन्य सामग्रियां पटक दी जाती हैं, जिसके कारण ट्रैफिक व्यवधान होता है और यह मध्य क्षेत्र की प्रमुख सडक़ है, जो सीधे रावजी बाजार होते हुए सरवटे बस स्टैंड जाती है। इसी प्रकार चंद्रभागा हनुमान मंदिर से लेकर कलालकुई मस्जिद तक सडक़ चौड़ीकरण किया जाना है और इसके लिए टेंडर भी हो चुके हैं, लेकिन बाधाओं के कारण काम अटका पड़ा है। पूर्व में निगम ने वहां संबंधितों को नोटिस देने के साथ-साथ निशान लगाने की कार्रवाई भी कर ली थी, लेकिन बाधाएं नहीं हटीं। अब निगम उक्त क्षेत्र में बाधाएं हटाने के लिए रिमूवल कार्रवाई करेगा। सडक़ के दोनों छोर पर कई मकानों के हिस्से सडक़ बने हुए है, जिसके कारण सडक़ चौड़ीकरण प्रभावित हो रहा है।

चंद्रभागा में लोगों ने खुद हटाईं बाधाएं, लगाए लकड़ी के चढ़ाव
चंद्रभागा क्षेत्र में निशान लगाने की कार्रवाई के बाद कई रहवासियों ने अपने स्तर पर बाधाएं हटाने के लिए घरों के आगे बने वर्षों पुराने पक्के चढ़ाव तोड़ लिए थे और उसके स्थान पर अस्थायी लकड़ी के चढ़ाव बनाकर लगा लिए थे। बीते चार माह से कई घरों के आगे ऐसे ही चढ़ाव से लोग आवागमन कर रहे हैं। अब रहवासियों का भी कहना है कि निगम वहां सडक़ का काम जल्द पूरा कर ले, ताकि वे बाद में परेशान न हो।

नई सडक़ के काम शुरू, लेकिन पुरानी सडक़ें अधूरी पड़ीं
नगर निगम ने उक्त क्षेत्र में सरवटे टू गंगवाल रोड के लिए शुरुआती दौर में जोर-शोर से काम शुरू किया था और सरवटे से लेकर हाथीपाला और कुछ अन्य हिस्सों में सडक़ निर्माण किए थे, लेकिन कई हिस्सों में सरवटे टू गंगवाल सडक़ का काम आधा-अधूरा पड़ा है। रावला से लेकर चंद्रभागा उतार तक और गौतमपुरा से पंढरीनाथ, मच्छी बाजार होते हुए सडक़ का काम होना शेष है, जबकि उक्त सडक़ का हिस्सा मच्छी बाजार सेे लेकर बियाबानी और गंगवाल तक बनाया जा चुका है

Share:

Next Post

आज बदले मार्ग से चलेगी भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस

Wed Jan 11 , 2023
कड़छा-नारंजीपुर के बीच ब्लॉक के कारण नहीं जाएगी देवास इंदौर। भोपाल से इंदौर आने वाली ट्रेन भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस (19304) आज रात को बदले हुए मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन आज देवास ना जाते हुए बदले हुए मार्ग से उज्जैन से इंदौर पहुंचेगी। इससे भोपाल से देवास और देवास आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना […]