इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 550 हुए, नए 137


इंदौर। 3 जनवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 137 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 7724 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 7311 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 154118 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 3 है और ओमिक्रोन के एक भी मरीज़ नहीं पाए गए। 1 की म्रत्यु के बाद आज दिनांक तक कुल 1396 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 550 हो गई है।



24 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 152172 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

कोरोना से 54.62 लाख लोगों ने दम तोड़ा, भारत की मांग- आपात बैठक करे डब्ल्यूटीओ

Tue Jan 4 , 2022
वाशिंगटन/लंदन/नई दिल्ली। भारत ने दुनिया में कोरोना वायरस(Corona virus) संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच विश्व व्यापार संगठन World Trade Organization (WTO) के प्रस्तावित पैकेज पर विचार के लिए इसी माह जिनेवा (Geneva) में डब्ल्यूटीओ (WTO) की आम परिषद की आपात बैठक (emergency meeting) बुलाने की मांग की है। इस पैकेज में पेटेंट से छूट […]