उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

100 साल पुराना कोतवाली थाना, दीवारों पर काई जम गई

  • शहर के बीचोंबीच स्थित थाना भवन जर्जर हो चुका है-भवन हुआ क्षतिग्रस्त

उज्जैन। शहर के बीचोंबीच स्थित प्रमुख पुलिस थाना कोतवाली अब पूरी तरह जर्जर स्थिति में पहुंच गया है और इसकी आयु भी 100 साल हो चुकी है। स्थिति यह हो गई कि थाना भवन दीवारों की परतें टूटकर गिर गई हैं और दीवारों पर पेड़ भी उगने लगे हैं लेकिन पुलिस विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कोतवाली थाना शहर के मध्य में स्थित है और इस थाने पर मुख्य बाजार की जिम्मेदारी है लेकिन यह थाना अब जर्जर हालत में पहुँच चुका है। यहाँ की दीवारों से परतें टूटकर गिर रही हैं और परिसर में दीवारों पर पेड़ उगने लगे हैं। यहाँ पर पुलिसकर्मियों के कुछ परिवार भी रहते हैं और कई परिवार यहां की स्थिति खराब होने के चलते घर खाली करके जा चुके हैं। पूर्व में भी थाने का मुख्य गेट भरभराकर गिर गया था, जिस समय यह घटना हुई थी, वह सुबह का समय था और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी लेकिन थाने के अंदर काम करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए यहां चौबीसों घंटे खतरा बना रहता है। कोतवाली थाने के अलावा भैरवगढ़ और जीवाजीगंज थाना भवन भी काफी पुराने हो चुके हैं लेकिन इनके भवनों का निर्माण कराने के लिए शासन से बजट पास नहीं हो रहा है।

Share:

Next Post

प्रात: भ्रमण पर निकले वकील को कार ने कुचला

Mon Apr 17 , 2023
आज सुबह उन्हेल रोड पर बनाया शिकार-मौके पर ही मौत हुई-पुलिस पहुँची उज्जैन। आज सुबह इंदौर-उन्हेल बायपास मार्ग पर हाटकेश्वर के समीप गंभीर हादसा हो गया। मार्निंग वॉक पर सायकल पर घूमने निकले वकील को तेज गति से आई कार ने कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के कार पलटी खाकर खेत में […]