विदेश

चीन में मन रहा आज कम्युनिस्ट पार्टी का 100वां स्‍थापना दिवस


बीजिंग । चीन (China) की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) आज पूरे 100 साल (Turns 100) की हो गयी है । करीब 72 साल से चीन की सत्ता में बनी कम्युनिस्ट पार्टी (power of china) अब अगले सौ साल के लिए सत्ता और संगठन का खाका तैयार (Communist Party Power and Organization) कर रही है। भूत और भविष्य की यही झांकी आज से शुरू हुए पार्टी के शताब्दी समारोह (Centenary Celebrations of the Party) में पेश किया जा रहा है । इस समारोह में चीन को सबसे बड़ी महाशक्ति (Biggest Superpower of China)के रूप में प्रतिस्थापित करने और अगले सौ साल को चीन की सदी बनाने के तौर-तरीके जनता के सामने रखे जा रहे हैं ।


राष्ट्रपति शी चिनफिंग कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव हैं। अपने कार्यो से उन्होंने खुद को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओ त्से तुंग के बराबर ला खड़ा किया है। ताजिंदगी राष्ट्रपति बने रहने के लिए पार्टी और देश के संविधान में परिवर्तन करा लिया है।

शताब्दी समारोह के अंतर्गत मुख्य समारोह थ्येनआनमन चौक और इसके नजदीक स्थित ग्रेट हाल ऑफ पीपुल में हो रहा है । यहां पर पार्टी और देश के लिए अमूल्य योगदान के लिए 29 कार्यकर्ताओं को चिनफिंग पदकों से नवाज रहे हैं । थ्येनआनमन चौक और ग्रेट हाल ऑफ पीपुल की ओर जाने वाले रास्तों को एक महीने से रोक दिया गया है।

Share:

Next Post

Indian Idol 12: मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को घर भेजा, करना होगा ये काम

Thu Jul 1 , 2021
नई दिल्ली। टीवी का सिंगिगं रियलिटी शो (TV singing reality show) ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) किसी न किसी कारणवश सुर्खियों में बना रहता है. खबर आ रही है कि मेकर्स ने शो के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. कहा जा रहा है कि सभी कंटेस्टेंट्स को उनके घर भेज दिया (Contestants were […]