मध्‍यप्रदेश

मध्यप्रदेश में 24 घंटों में कोरोना के 1035 नये मामले, 09 लोगों की मौत हुई

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1035 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 09 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 32 हजार 319 और मृतकों की संख्या 3490 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-386, भोपाल-219, ग्वालियर-24, जबलपुर-36, खरगौन-29, सागर-24, रतलाम-24, रीवा-22 के अलावा अन्य जिलों में 20 से कम मरीज मिले हैं।

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 26,451 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1035 पॉजिटिव और 25,416 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 160 सेम्पल रिजक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,31,284 से बढ़कर 2,32,319 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 51,949, भोपाल 37,497, ग्वालियर, 15,615, जबलपुर 15,102, सागर 4808, खरगौन 4717, उज्जैन 4460, रतलाम-4148, धार-3682, रीवा-3678, होशंगाबाद 3481, शिवपुरी-3433, विदिशा-3341, नरसिंहपुर 3328, मुरैना 3173, बैतूल 3120, सतना-3122, बालाघाट-2920, शहडोल 2875, नीमच 2826, देवास-2652, छिंदवाड़ा 2611, बड़वानी 2609, सीहोर-2587, दमोह-2551, मंदसौर 2520,

रायसेन-2275, झाबुआ 2254, राजगढ़-2210, खंडवा 2180, कटनी 2049, अनूपपुर 1976, हरदा 1974, छतरपुर 1953, सीधी 1896, सिंगरौली 1821, दतिया 1774, शाजापुर 1629, सिवनी 1450, भिण्ड 1435, गुना-1388, श्योपुर 1373, टीकमगढ़ 1219, अलीराजपुर 1212, उमरिया 1190, मंडला-1154, अशोकनगर-1047, पन्ना 988, डिंडौरी 933, बुरहानपुर 840, आगरमालवा 604 और निवाड़ी 593 मरीज शामिल हैं।

राज्य में आज कोरोना से 09 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के तीन, भोपाल के दो और ग्वालियर, खरगौन, नीमच व राजगढ़ के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3481 से बढ़कर 3490 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 840, भोपाल 557, उज्जैन 101, बुरहानपुर 27, खंडवा 62, जबलपुर 236, खरगौन 89, ग्वालियर 192, धार 54, मंदसौर 33, नीमच 37, सागर 145, देवास 26, रायसेन 42, होशंगाबाद 57, सतना 41, आगरमालवा 10, झाबुआ 26, अशोकनगर 16, शाजापुर 22, दतिया 20, छिंदवाड़ा 40,

सीहोर 48, उमरिया 16, रतलाम 74, बड़वानी 22, मुरैना 26, राजगढ़ 59, श्योपुर 14, टीमकगढ़ 27, रीवा 33, गुना 22, हरदा 30, कटनी 16, सीधी 12, शिवपुरी 28, अलीराजपुर 13, भिंड 10, बैतूल 66, नरसिंहपुर 27, सिवनी 11, सिंगरौली 26, छतरपुर 32, विदिशा 59, दमोह 74, बालाघाट 13, अनूपपुर 14, शहडोल 30, निवाड़ी 02,मंडला 10, डिंडौरी 01 और पन्ना के चार व्यक्ति हैं। बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,17,775 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 1290 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 11,054 हैं।

Share:

Next Post

AMU के शताब्दी समारोह में PM मोदी होंगे शामिल, 1964 के बाद पहली बार

Tue Dec 22 , 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार (22 दिसंबर) को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शताब्‍दी समारोह और दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लेंगे और संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी ऑनलाइन […]