इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल में 108, मंदसौर में 554 डेंगू के मरीज मिले

  • उत्तरप्रदेश के बाद मध्यप्रदेश में भी डेंगू का कहर

भोपाल। उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) में कोरोना (Corona)  के कहर के बाद डेंगू (Dangue) के साथ ही किसी अज्ञात बीमारी (Disease) ने कहर बरपा दिया, जिसके चलते 100 से अधिक लोगों की मौत (Death) हो चुकी है, वहीं मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में भी डेंगू कहर बरपा रहा है। भोपाल में 108 और मंदसौर में अब तक 554 डेंगू के मरीज (Patient) मिल चुके हैं।
भोपाल में कल एक ही दिन में 6 मरीज मिले। इसे मिलाकर मरीजों की संख्या 108 हो गई है, वहीं मंदसौर में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। यहां पर 38 मरीज मिलने के बाद मरीजों की संख्या 554 हो गई है। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं (health systems) की कड़ी निगरानी के साथ ही बीमारी को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत लोगों को स्वच्छता और सफाई के लिए प्रेरित किए जाने एवं दवाइयां छिडक़ने का काम किया जा रहा है। उधर कई अन्य जिलों से भी मरीजों का मिलना लगातार जारी है।


उप्र में कोरोना की तरह डेंगू से जंग
डेंगू व रहस्यमय बीमारी से कराहते उत्तरप्रदेश में अब कोरोना की तर्ज पर डेंगू से मुकाबला किया जाएगा। घर-घर मरीजों के सैम्पल लिए जाएंगे। अस्पतालों में भी डेंगू के लिए अतिरिक्त बेडों का इंतजाम किया गया है।

मुंबई में मिले 134 मरीज
मुंबई में लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। यहां अब तक 134 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। सबसे ज्यादा मरीज बांद्रा, परेल और खार इलाके में हैं। यहां ड्रोन से दवाइयां छिडक़ी जा रही है।

कोरोना के खतरे को लेकर भी सतर्कता… वैक्सीनेशन पर जोर
कोरोना की तीसरी लहर के खतरे की आशंका के चलते पूरे प्रदेश में सतर्कता के साथ ही वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। राज्य में सर्वाधिक 67 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है, वहीं दूसरे डोज के भी टीके उन लोगों को प्राथमिकता से लगाए जा रहे हैं, जिनके पहले डोज की अवधि पूरी हो चुकी है।

Share:

Next Post

टोक्यो के सभी गोल्ड मेडलिस्ट को आनंद महिंद्रा देंगे स्पेशल कार, होंगी ये सुविधाएं

Sun Sep 5 , 2021
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारत को इकलौता स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा पर इनाम की बारिश हो रही है. कई राज्य सरकारें और कई प्राइवेट कंपनियां उन्हें भारी भरकम इनाम दे चुकी हैं. Mahindra & Mahindra के प्रमुख आनन्द महिन्द्रा ने उन्हें स्पेशल कार गिफ्ट करने का ऐलान किया था जो अब तैयार […]