करियर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: इस दिन जारी हो सकता है 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, बोनस अंक भी मिल सकते हैं !

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा का परिणाम अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में जारी कर सकता है। एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in व mpbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च के बीच हुई थी। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों (students) को अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से दो साल बाद एमपी बोर्ड की ऑफलाइन परीक्षा (offline exam) कराई गई है। इस बार परीक्षा के दौरान ही कॉपियों का मुल्यांकन (Evaluation) भी शुरू कर दिया गया था। आपको बता दें कि इस साल एमपी बोर्ड द्वारा परीक्षा में पुछे गए गलत सवालों के बोनस अंक (bonus points) भी दिए जाएंगे। एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा संपन्न होने के बाद से छात्रों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है। जो 20 अप्रैल को जारी हो सकता है। छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर क्लिक करेंगे। जिसके बाद रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करेंगे। अब छात्र पर्सनल डिटेल्स (personal details) भरकर सबमिट करेंगे। जिसके बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखने लगेगा।


इस बार एमपी बोर्ड की मार्किंग स्कीम के तहत 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की थ्योरी परीक्षा 80 अंको की हुई। शेष 20 अंक इंटरनल असेसमेंट के तहत दिए जाएंगे। प्रैक्टिकल वाली परीक्षाओं में थ्योरी के लिए 70 और प्रैक्टिकल के लिए 30 अंक निर्धारित किए गए हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर क्लिक करें। 10वीं के छात्र सेकेंडरी रिजल्ट पर और 12वीं के छात्र सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट के बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।

Share:

Next Post

महामारी के बाद आने वाली हैं बंपर नौकरियां, जाने किस महीने आएगी वेकन्सी

Tue Mar 22 , 2022
नई दिल्ली। कोरोना (corona pandemic) महामारी  के बाद आने वाले महीनों में भारतीय कंपनियां तेजी से हायरिंग (hiring) करने वाली हैं। यानी आने वाले महीनों में देश में बंपर नौकरियां आने वाली हैं। भारत में 38 फीसदी कंपनियां अगले तीन महीने में और भर्तियां करने की योजना बना रही हैं। इस तरह अप्रैल-जून तिमाही (April-June […]