उत्तर प्रदेश

मोबाइल टूट जाने पर 10वीं की छात्रा ने कर लिया सुसाइड, कहा- माफ करना पापा

गाजियाबाद। गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र (Sihani Gate police station area of Ghaziabad) में शनिवार को मोबाइल टूटने (mobile breakdown) पर दसवीं की एक छात्रा ने घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मकान में रहने वाले किरायेदारों (tenants) ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। छात्रा ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट (Suicide note) भी छोड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


पुलिस के मुताबिक, 19 वर्षीय पूजा मूल रूप से बिहार (Bihar) की रहने वाली थी। लेकिन वह अपने माता-पिता और बड़ी बहन के साथ गाजियाबाद (Ghaziabad) में रह रही थी। पूजा के पिता ई रिक्शा चलाते हैं। पूजा दसवीं कक्षा की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि पूजा की मां और बड़ी बहन किसी काम से बिहार गए हुए थे। और पिता भी घर पर नहीं थे। वह घर में अकेली थी। उसने दोपहर को पंखे से चुन्नी के सहारे लटक कर खुदकुशी कर ली।

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि छात्रा ने एक सुसाइड नोट में लिखा है कि पापा मेरे से मोबाइल टूट गया था। मुझे माफ करना। पुलिस को अंदेशा है कि मोबाइल टूटने पर परिजनों की डांट के डर से छात्रा ने खुदकुशी (suicide) कर ली होगी। पुलिस के अनुसार, परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले की अन्य बिन्दुओं (other points) से भी जांच कर रही है।

Share:

Next Post

ओडिशा: IED ब्लास्ट में हुई पत्रकार की मौत, सुरक्षाबलों को निशाना बनाना चाहते थे नक्सली

Sun Feb 6 , 2022
ओडिशा। पश्चिमी ओडिशा के कालाहांडी जिले (Kalahandi District of Western Odisha) में एक स्थानीय पत्रकार की IED ब्लास्ट में मौत हो गई। विस्फोट में मारे गए पत्रकार उड़िया दैनिक धारित्री (Journalist Odia Dainik Dharitri) के लिए काम करते थे। विस्फोट उस वक्त हुआ जब वह आने वाले पंचायत चुनावों (panchayat elections) में लोगों को वोट […]