जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

पन्‍ना में एक ही परिवार के 11 सदस्य निकले कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर। पन्ना जिला सहित देवेन्द्रनगर में भी कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में पिछले एक सप्ताह से लगातार इजाफा हो रहा है। नगर परिषद  के वार्ड क्रमांक 12 व 8 व 9 में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जिनमें देवेन्द्रनगर के 70 वर्षीय वृद्ध की मौत वाले संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आने वाले उन्हीं के परिवार के 11 सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी व 1 कियोस्क संचालक सहित एक पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।  देवेन्द्रनगर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार सैंपलिंग की जा रही है जिसमें से कल आयी रिपोर्ट में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसमें से एक  क्रमांक 02 में निजी चिकित्सक एवं वार्ड क्रमांक 9 में नगर के प्रतिष्टित समाजसेवी व पत्रकार के पिताजी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। दोनों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन के द्वारा उनके घरों को बेरीकेट लगाकर कंटेनमेंट जोन एरिया घोषित कर दिया गया।

पन्ना जिले में निकले 28 कोरोना संक्रमित मरीज, संख्या पहुंची 458 :- लगभग एक सप्ताह से प्रतिदिन एक दर्जन से लेकर दो तीन दर्जन तक कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे हैं जिससे जिले में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आज दिनांक को जिले में कुल 28 नये कोरोना पॉजिटिव प्रकरण पाये गये है। पन्ना शहर के वार्ड क्रमांक-12 में 46 वर्षीय पुरुष, वार्ड क्रमांक-5 में 71 वर्षीय पुरुष, इन्द्रपुरी कॉलोनी में 28 वर्षीय, सिविल लाईन में 38 वर्षीय, गैस गोदाम के पास 26 वर्षीय, जगात चौकी में 34 वर्षीय पुरुष, बेनीसागर मोहल्ला में 02 वर्षीय बालिका एवं पन्ना शहर में 40, 34 वर्षीय पुरुष एवं 28, 29 वर्षीय महिलाओं की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। देवेन्द्रनगर वार्ड क्रमांक-12 में 47, 10, 52, 22, 52 वर्षीय पुरुष, 2 वर्षीय बालक, 42, 50, 60, 32 वर्षीय महिलाओं एवं 9, 14 वर्षीय बालिकाओं तथा ग्राम भसूडा में 42 वर्षीय महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। पवई वार्ड क्रमांक-8 में 22, 45 वर्षीय महिला, ग्राम हथकुरी में 27 वर्षीय पुरुष, शाहनगर के ग्राम मेहगवां में 23 वर्षीय महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। आज दिनांक को कोविड संस्थाओं में भर्ती 13 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के पश्चात संस्था से डिस्चार्ज कर होम आईसोलेट कर दिया गया है।  पन्ना जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 458 पुष्ट मरीज पाये जा चुके है। जिनमें से 324 मरीजों के स्वस्थ होने के उपरांत वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव पुष्ट केस की संख्या 133 है।

Share:

Next Post

चम्बल नदी में नाव डूबने से मरने वालों की संख्‍या पहुंची 13, कई लापता

Wed Sep 16 , 2020
कोटा। कोटा जिले की सीमा के आखिरी क्षेत्र खातौली के गोठड़ा गांव में बुधवार सुबह चम्बल नदी पार कर कमलेश्वर धाम बूंदी एरिया में जा रही नाव चम्बल नदी में डूब गई। दुर्घटना में नाव में सवार करीब 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। नाव में करीब 40 लोग सवार थे और कुछ मोटरसाइकिलें […]