देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 11 नये मामले, 13 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 11 नये मामले (11 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 13 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 705 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि यहां कोरोना से लगातार 12वें दिन कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में पांच नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 859 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 11 पॉजिटिव और 848 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 8 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.2 रहा। नये मामलों में इंदौर में 4, नरसिंहरपुर में 3, जबलपुर में 2 तथा भोपाल और सीहोर में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 47 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां 12 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,775 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 01 लाख 26 हजार 101 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,705 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,43,837 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 13 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 95 से घटकर 93 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 34 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 26 अक्टूबर को शाम छह बजे तक 813 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 34 लाख, 93 हजार 639 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

नशे की बुराई को खत्म करने के लिए नहीं छोड़ेंगे कोई कसरः शिवराज

Thu Oct 27 , 2022
– केंद्रीय गृह की उपस्थिति में मादक पदार्थ तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर हुए क्षेत्रीय सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए मुख्यमंत्री चौहान भोपाल। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की उपस्थित में मादक पदार्थ तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा विषय (national security issue) पर बुधवार को आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज […]