देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 11 नये मामले, 27 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 11 नये मामले (11 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 27 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 320 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार 16वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 21 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 4,013 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 11 पॉजिटिव और 4,002 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 36 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.2 रहा। नये मामलों में इंदौर में 4, भोपाल में 2 तथा दतिया, जबलपुर, खंडवा, नरसिंहपुर और सीहोर में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 45 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां 16 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,771 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 49 हजार 377 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,320 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,43,441 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 27 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 124 से घटकर 108 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 33 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 01 अक्टूबर को शाम छह बजे तक 9,124 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 31 लाख, 63 हजार 795 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में मध्य प्रदेश को मिले 16 राष्ट्रीय अवार्ड

Sun Oct 2 , 2022
– मध्यप्रदेश बना देश का सबसे स्वच्छ राज्य, इंदौर छठवीं बार देश का स्वच्छतम शहर – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित भोपाल। भारत सरकार (Indian government) द्वारा करवाये गये स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 (Swachh Survekshan-2022) में हर साल की तरह मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ने एक बार फिर स्वच्छता के कीर्तिमान स्थापित (once again set the record […]