देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में मिले कोरोना के 115 नये मामले, 125 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 115 नये मामले (115 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 125 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 45 हजार 289 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 140 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 6,786 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 115 पॉजिटिव और 6,671 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 45 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.6 रहा। नये मामलों में इंदौर में 40, भोपाल में 26, जबलपुर में 13, बुरहानपुर में 7, बालाघाट और खंडवा में 5-5, रायसेन और सीहोर में 3-3, नर्मदापुरम, खरगोन, रतलाम और उज्जैन में 2-2 तथा कटनी, मंडला, मुरैना, नरसिंहपुर और रीवा में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 35 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां दो दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,745 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 95 लाख 57 हजार 130 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,45,289 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,33,766 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 125 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 788 से घटकर 778 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 27 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 08 जुलाई को शाम छह बजे तक 32 हजार 259 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 07 लाख, 43 हजार 238 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र पंचायत चुनावः अंतिम चरण में हुआ 78 प्रतिशत मतदान

Sat Jul 9 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 (Three-tier Panchayat General Election-2022) के तीसरे और अंतिम चरण में शुक्रवार को सभी 92 विकासखण्डों में शांति पूर्ण मतदान (peaceful voting) संपन्न हुआ। सुबह 7.00 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच क्षेत्र के 20 हजार 608 मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू हुआ था, जो दोपहर […]