उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

76 केन्द्रों पर सुबह से 12वीं की परीक्षा शुरु

  • मास्क लगाकर पहुँचे विद्यार्थी-सोशल डिस्टेंस के साथ केन्द्रों पर की गई है बैठने की व्यवस्था
  • कल से 10वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा आरंभ हो जाएगी

उज्जैन। कोरोना के कारण पिछले दो साल से बोर्ड की परीक्षा नहीं हो पाई थी लेकिन आज से यह शुरु हो गई है और जिले के 76 केन्द्रों पर सुबह से 16 हजार से ज्यादा विद्यार्थी 12वीं कक्षा की परीक्षा देने पहुँचे। सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरु हो गई थी। कल से 10वीं की परीक्षा भी आरंभ हो जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का दौर आज सुबह से शुरु हो गया है। कल से 10वीं की परीक्षाएँ भी आरंभ हो जाएगी। इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 41 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए पूरे जिले में 82 सेन्टर बनाए गए हैं। इसके अलावा प्रायवेट विद्यार्थियों के लिए 10 सेंटर भी परीक्षा के लिए बनाए गए हैं। आज 12वीं कक्षा की परीक्षा आरंभ हो गई है।



जिले के 16 हजार से ज्यादा विद्यार्थी इसमें शामिल होने के लिए आज 76 केन्द्रों पर पहुँचे। सभी सेंटरों पर शिक्षा विभाग ने कोरोना गाईड लाईन के मुताबिक सोशल डिस्टेंस के साथ बैठक व्यवस्था, सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था कर रखी है। इसके अलावा विद्यार्थियों को भी परीक्षा हाल में बगैर मास्क और सेनेटाईजर के प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियाँ पहले ही पूर्ण कर ली गई थी। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर नकल रोकने के लिए प्रशासन द्वारा अलग-अलग निरीक्षण दल भी बनाए गए हैं। यह परीक्षा के वक्त कभी भी किसी सेंटर पर जाकर चैकिंग कर रहे हैं। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अगर कोई विद्यार्थी नकल करते पाया गया तो उसे सबक सिखाया जाएगा।

प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग
शहर के परीक्षा केन्द्रों पर आज सुबह 10 बजे से 12वीं कक्षा की परीक्षाएँ आरंभ हो गई। इससे पहले 9.30 बजे से विद्यार्थियों को परीक्षा हाल में प्रवेश दिया जा रहा था। प्रवेश से पहले मुख्य द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग के जरिये विद्यार्थियों के शरीर का तापमान जाँचा जा रहा था। जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक थर्मल स्क्रीनिंग में अगर किसी भी सेंटर पर विद्यार्थी के शरीर का तापमान अगर नार्मल नहीं पाया गया तो ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए अलग से कक्ष में व्यवस्था की गई है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही विद्यार्थी को प्रवेश दिया गया। इधर परीक्षा हाल में पहुँचने के बाद पेपर शुरु होने के 10 मिनट पहले कॉपी और पेपर वितरित किए गए। परीक्षा का समय सुबह 10 से 1 बजे तक का है।

Share:

Next Post

यूक्रेन और भारत के बीच उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटा

Thu Feb 17 , 2022
नई दिल्ली । नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने यूक्रेन और भारत के बीच (Between Ukraine and India) उड़ान भरने वाले (Flying) विमानों की संख्या (Number of Planes) सीमित रहने का प्रतिबंध (Restrictions) हटा दिया (Lifted) । यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों तथा पेशेवरों को स्वदेश वापस लाने की मुहिम के तहत गुरुवार […]