मनोरंजन

12th Fail: ‘कोई देखने नहीं आएगा तेरी और विक्रांत की फिल्म’

मुंबई (Mumbai)। दिग्गज फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की फिल्म ’12वीं फेल’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 100 दिन पूरे हो चुके है। फिल्म अब ओटीटी पर भी उपलब्ध है लेकिन जो दर्शक इसे सिनेमाघरों में देखना चाहते हैं उनके लिए कुछ शोज थिएटर्स में भी चलाए जा रहे हैं।

मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर आधारित अनुराग पाठक की किताब ’12वीं फेल’ पर बनी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई। बिना किसी बड़ी स्टार कास्ट और छोटे बजट में बनाई गई इस फिल्म ने वो कमाल कर दिखाया जो बहुत कम फिल्में कर पाती हैं।

लोगों ने दी थी ओटीटी रिलीज की राय
फिल्म के बारे में बात करते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, “100 दिन पहले इसी स्क्रीन पर हमने अपना पहला शो किया था। आंकड़ों की बात करें तो फिल्में 100 करोड़, 500 करोड़, 1000 करोड़ और 2000 करोड़ कमा रही हैं लेकिन एक चीज है जो मुझे इस सबमें शांत रखती है। यह सवाल कि आप करना क्या चाहते हो? आप वो फिल्म क्यों बना रहे हो? आप एक ईमानदार फिल्म बनाकर भी उस आंकड़े को छू सकते हैं। जब मैं फिल्म बना रहा था तो मुझे सबने कहा था, मेरी प्यारी पत्नी ने भी, कि इसे OTT पर रिलीज करो।”

लोगों ने कहा कुल 30 लाख कमाएगी
“उसने कहा कि कोई यह फिल्म देखने नहीं जाएगा विनोद। तेरी और विक्रांत की फिल्म। उसने मुझसे कहा कि मुझे नहीं पता क्योंकि मैं फिल्मों से कनेक्टेड नहीं हूं। इससे भी बढ़कर यह हुआ की ये ट्रेड एजेंसियां लिख रही थीं कि इस फिल्म को 2 लाख रुपये की ओपनिंग मिलेगी और यह शायद हद से ज्यादा 30 लाख रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन करेगी। हर किसी ने मुझे बहुत डरा दिया।” फिल्म स्टूडेंट्स से बात करते हुए विनोद ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म में यकीन दिखाया और इसे प्रोड्यूस करने में अपना खुद का पैसा खर्च किया।

अनुपमा चोपड़ा ने मानी अपनी गलती
उन्होंने बताया कि हालांकि इस फिल्म को बहुत छोटी ओपनिंग मिली लेकिन ठीक है, क्योंकि आप जरा देखिए कि आज हम कहां खड़े हैं। अनुपमा चोपड़ा भी इस इवेंट के दौरान मौजूद थीं और विधु विनोद चोपड़ा की बात खत्म होने के बाद उन्होंने कहा, “मेरा यहां पहुंचने में बहुत थोड़ा योगदान रहा है, यह यहां बैठे आप लोगों की वजह से संभव हुआ है। लेकिन इन्होंने (विधु ने) सही कहा, मैंने तब कहा था कि मुझे नहीं पता कौन इस फिल्म को देखने थिएटर्स में जाएगा। तो मैं आज सबके सामने कहती हूं कि मैं गलत थीं और आप सही थे।”

Share:

Next Post

इजरायली सेना की गाजा में भीषण बमबारी, हमास के आतंकियों की रॉकेट बनाने वाली यूनिट तबाह

Sun Feb 4 , 2024
तेल अवीव (tel aviv) । इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) (Israel Defense Forces) ने कहा है कि उनके सैनिकों ने मध्य गाजा (central gaza) में हमास (Hamas) की रॉकेट बनाने वाली यूनिट (rocket making unit) को नष्ट कर दिया है. आईडीएफ ने शुक्रवार रात एक बयान में कहा कि उनकी 646वीं ब्रिगेड ने गाजा के नुसीरात […]