भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना से और 14 मौतें, 1773 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,98,284 हुई

भोपाल । मध्यप्रदेश में एक सप्ताह से कोरोना के नये मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1773 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 98 हजार 284 और मृतकों की संख्या 3197 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-582, भोपाल-307, ग्वालियर-108, जबलपुर-66, रतलाम-50, धार-42, सागर-30, खरगौन-31, उज्जैन-28,  विदिशा-39,  देवास-26, रीवा-30, बालाघाट-22, दमोह-25, शिवपुरी-22, राजगढ़-21 के अलावा अन्य जिलों में 20 से कम मरीज मिले हैं।

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 33,011 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1773 पॉजिटिव और 31,238 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 209 सेम्पल रिजक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,96,511 से बढ़कर 1,98,284 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 39,394, भोपाल 30,332, ग्वालियर, 14,218, जबलपुर 13,922, खरगौन 4269, सागर 4243, उज्जैन 3918, रतलाम-3337, धार-3258, होशंगाबाद 3195, नरसिंहपुर 3176, शिवपुरी-3181, रीवा-3150, मुरैना 3022, बैतूल 2852, शहडोल 2745, विदिशा-2744, सतना-2689, नीमच 2599, बालाघाट-2543, छिंदवाड़ा 2447, दमोह-2362, सीहोर-2330, बड़वानी 2306, मंदसौर 2283, देवास 2214, रायसेन-2046, खंडवा 1960, राजगढ़-1988, कटनी 1896, झाबुआ 1916, अनूपपुर 1875, छतरपुर 1777, हरदा 1777, सीधी 1685, सिंगरौली 1617, दतिया 1607, शाजापुर 1483,  सिवनी 1329, भिण्ड 1337, श्योपुर 1211, गुना-1154, टीकमगढ़ 1117, अलीराजपुर 1106, उमरिया 1098, मंडला-1072, पन्ना 886, डिंडौरी 864, अशोकनगर 883, बुरहानपुर 801, आगरमालवा 546 और निवाड़ी 524 मरीज शामिल हैं।
 
राज्य में आज कोरोना से 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के पांच, भोपाल-रायसेन के दो-दो और ग्वालियर, जबलपुर, सागर, उज्जैन व देवास के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3183 से बढ़कर 3197 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 743, भोपाल 510, उज्जैन 100, बुरहानपुर 26, खंडवा 54, जबलपुर 220, खरगौन 73, ग्वालियर 178, धार 52, मंदसौर 25, नीमच 35, सागर 136, देवास 26, रायसेन 39, होशंगाबाद 55, सतना 39, आगरमालवा 10, झाबुआ 20, अशोकनगर 16, शाजापुर 22, दतिया 19, छिंदवाड़ा 38, सीहोर 48, उमरिया 15, रतलाम 64, बड़वानी 21, मुरैना 26, राजगढ़ 57, श्योपुर 10, टीमकगढ़ 26, रीवा 31, गुना 17, हरदा 28, कटनी 16, सीधी 10, शिवपुरी 26, अलीराजपुर 13, भिंड 09, बैतूल 65, नरसिंहपुर 27, सिवनी 10, सिंगरौली 24, छतरपुर 30, विदिशा 52, दमोह 70, बालाघाट 11, अनूपपुर 14, शहडोल 28, निवाड़ी 01,मंडला 09, डिंडौरी 01 और पन्ना के तीन व्यक्ति हैं। 

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 1,81,345 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 996 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 13,742 हैं। 

Share:

Next Post

कौन बनेगा करोड़पति में अनूपा दास बनीं करोड़पति

Thu Nov 26 , 2020
कौन बनेगा करोड़पति के बुधवार रात के एपिसोड में अनूपा दास एक करोड़ रुपये जीत गईं। इसके बाद होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनके सामने 16वां सवाल रखा जो 7 करोड़ रुपये का था, लेकिन उन्होंने शो क्विट करने का फैसला किया। यह था 7 करोड़ रुपये का सवाल रियाज पूनावाला और शौकत दुकानवाला ने एक […]