विदेश

Covid-19: अमेरिका में एक दिन में 15.22 लाख लोग संक्रमित, दुनिया में 29.2 करोड़ के पार हुए मामले

वाशिंगटन। क्रिसमस की छुट्टियों के बाद ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका में एक दिन में 15.22 लाख लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की सूचना दर्ज की गई। यह संख्या पूरी दुनिया के दैनिक मामलों के जोड़ से भी ज्यादा और पिछली लहर की तुलना में तीन गुना अधिक है। इस बीच, फ्रांस में कोरोना का नया वैरिएंट ‘आईएचयू’ मिला है। इसमें 46 म्यूटेशन हैं, जो ओमिक्रॉन म्यूटेशन से ज्यादा हैं।फ्रांस के इस बी.1.640.2 स्वरूप को आईएचयू मेडिटेरेंस इंफेक्शन के विशेषज्ञों ने खोजा है।

विशेषज्ञों ने बताया, आईएचयू वैरिएंट वैक्सीन को लेकर ज्यादा प्रतिरोधी है इसलिए यह और भी खतरनाक हो सकता है क्योंकि इस पर किसी टीके का असर नहीं होगा। देश में इसके 12 मामले सामने आए हैं। दुनिया में कोरोना मामले 29.2 करोड़ पार हो गए हैं और अमेरिका में बुरे हालात हैं। देश के अस्पतालों में तीन-चौथाई बिस्तर मरीजों से भरे हैं व आईसीयू में 18,500 से ज्यादा कोविड-19 के मरीज हैं।

यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, 31 दिसंबर के बाद शुरू सप्ताह में हर दिन 500 से ज्यादा बच्चे भर्ती हो रहे हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बताया कि पिछले हफ्ते में हर 100 में से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसे देखते हुए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में कोरोना टीम से बैठक कर मामले की समीक्षा करने वाले हैं।


अमेरिका में 60 फीसदी से ज्यादा नए केस ओमिक्रॉन के
अमेरिका में सामने आने वाले नए मामलों में 60 फीसदी से अधिक मामले ओमिक्रॉन के हैं। इसके बाद करीब 38-40 फीसद मामले डेल्टा वैरिएंट के हैं। पिछले सप्ताह यहां पर एक ही दिन में 5.90 लाख नए केस सामने आए थे। देश में 29 नवंबर 2021 के बाद कोरोना के मामले बेतहाशा बढ़े हैं। 28 नवंबर को जहां कोरोना के नए मामले 23 हजार से कुछ ज्यादा थे वहीं 29 नवंबर को ये एक लाख के पार पहुंच गए थे। सीडीसी के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना के कुल मामले 5,37,95,407 हैं और 8,20,355 लाख लोगों की मौत अब तक इसकी वजह से हो चुकी है।

अमेरिका में कई स्कूल खुले, कई बंद सरकारी और निजी कार्यस्थल बंद
अमेरिका में कोविड-19 मामलों में विस्फोट के बाद देश के कई स्कूलों ने छुट्टियों की अवधि बढ़ाकर दोबारा शिक्षण का ऑनलाइन माध्यम शुरू करने को कहा गया है। जबकि कई अन्य ने ऑफलाइन कक्षाएं जारी रखीं। खासतौर पर न्यूयॉर्क, मिल्वॉकी, शिकागो, डेट्रायट और उससे आसपास वाले शहरों के स्कूल ओमिक्रॉन वृद्धि के कारण खुद को एक कठिन स्थिति में पा रहे हैं। हालांकि न्यूयॉर्क सिटी ने घर ले जाने वाली जांच किटों के साथ 10 लाख विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं फिर से खोल दी हैं। जबकि कई जगह निजी व सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की कमी के चलते काम बंद पड़ा है।

Share:

Next Post

भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने सुरक्षा परिषद की आतंकवाद रोधी समिति की अध्यक्षता संभाली

Wed Jan 5 , 2022
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में मंगलवार को भारत ने एक और उपलब्धि अपने नाम की। भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने 2022 के लिए सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति (CTC) का अध्यक्ष पद ग्रहण किया। हालांकि भारत अभी 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है और उसके दो साल का कार्यकाल 31 […]