विदेश

अधिकृत गुलाम कश्मीर में पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

गुलाम कश्मीर । पाकिस्तान अधिकृत गुलाम कश्मीर के ददयाल में लगातार हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ सोमवार को लोगों ने बड़े स्तर पर रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे भी लगे। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यहां पाकिस्तान बर्बरतापूर्ण कार्रवाई कर रहा है। इस रैली में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।

इसका आह्वान सदा-ए-हक (वॉयस ऑफ राइट्स) पार्टी ने किया था।रैली में कहा गया कि पाकिस्तानी सरकार यहां के लोगों पर कई स्तरों पर जुल्म ढा रही है। मूलभूत सुविधाएं देने की कौन कहे, नियमित रूप से बिजली कटौती तक की जा रही है। यही नहीं, बिजली की दरें बढ़ाकर मनमानी कीमत भी वसूली जा रही है।

वॉयस ऑफ राइट्स पार्टी के चेयरमैन इफ्तिखार सादिकी ने कहा कि यहां भ्रष्ट अधिकारी पिछले 70 साल से हमें लूट रहे हैं। यहां के संसाधनों से उत्पादित बिजली केवल हमें ही दी जानी है, न कि पाकिस्तानी प्रांतों को। उन्होंने पत्रकार तनवीर अहमद की गिरफ्तारी के बाद यातना देने की भी निंदा की। इस बीच आंदोलनकारियों ने सादिकी से पाकिस्तानी अधिकारियों के दमन और शोषण के खिलाफ चल रहे आंदोलन को और तेज करने को कहा।

Share:

Next Post

वाहनों के लाइसेंस, परमिट और फिटनेस की वैधता 31 दिसंबर तक बढ़ी

Tue Aug 25 , 2020
नई दिल्‍ली। केद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वाहनों के फिटनेस, परमिट, लाइसेंस, पंजीकरण और अन्य दस्तावेजों की वैधता को 31 दिसंबर, 2020 तक के लिए बढ़ा दी है। मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी कर मोटर वाहन अधिनियम 1988 और केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के तहत यातायात से जुड़े तमाम दस्तावेजों की समय-सीमा […]