क्राइम देश मध्‍यप्रदेश

15 लाख का गांजा और 1 क्विंटल अफीम जब्त

मुरैना। मुरैना पुलिस (Morena Police) व्दारा मादक पदार्थों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसमें दो दिवस के दौरान नूराबाद एवं बानमौर पुलिस (Noorabad and Banmour Police) को बडी सफलता मिली है। बीती रात जहां नूराबाद पुलिस ने 15 लाख रुपये कीमती गांजा सहित एक लग्जरी वाहन से आरोपित पकड़े। वहीं रविवार को मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करते हुए एक आरोपित को पकड़ा लिया। यह लग्जरी कार में 1 क्विंटल 12 किलो 200 ग्राम अफीम (डोंडा पोस्त ) ले जा रहा था जिसकी कीमत 5 लाख 60 हजार अनुमानित हैं तथा कार की कीमत 15 लाख रुपये आंकी गयी है। बानमौर पुलिस ने थाना के सामने चेंकिग के दौरान संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली। वाहन में मादक पदार्थ भरा हुआ था। यह मादक पदार्थ राजस्थान से मध्यप्रदेश होकर पंजाब ले जाया जा रहा था।



पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बानमौर थाना प्रभारी बीरेश कुशवाहा ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी की सूचना पर वाहन चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है यह नशा का सामान किस से लिया था ओर किसे डिलेवर करना था।

 

Share:

Next Post

जबलपुर में भाई ने भाई पर किया चाकू से जानलेवा हमला

Sun Jan 9 , 2022
जबलपुर। अधारताल थानांतर्गत कंचनपुर (Kanchanpur under Adhartal police station) में रविवार सुबह बाइक स्टार्ट करने के विवाद पर दो भाईयों में जमकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर, जांच में लिया है। थाना […]