इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

विश्व पर्यावरण दिवस पर PM मोदी इंदौर के सिरपुर और यशवंत सागर तालाब को वर्चुअली देखेंगे

इंदौर (Indore)। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इंदौर के सिरपुर तथा यशवंत सागर तालाब (Sirpur and Yashwant Sagar pond) को वर्चुअली देखेंगे, सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की विभिन्न अमृत धरोहर साइट को वर्चुअली देखेंगे।


इसी के अंतर्गत इंदौर के सिरपुर तथा यशवंत सागर तालाब भी इस सूची में सम्मिलित है। यह दोनों ही रामसर साइट्स में शामिल है। सांसद शंकर लालवानी ने सिरपुर तालाब पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। शंकर लालवानी ने बताया की इंदौर की यशवंत सागर तथा सिरपुर तालाब से माननीय प्रधानमंत्री जी वर्चुअली जुडेंगे। यह इंदौर के लिए गौरव की बात है। हमें इंदौर में बेहतर व्यवस्थाएं बना कर रखी है और पानी के स्त्रोतों को सहेजने में भी हम आगे हैं।

Share:

Next Post

रीवा: सीखो-कमाओ योजना में कौशल विकास के साथ स्टाइपेंड भी

Sun Jun 4 , 2023
नवीनतम तकनीक और प्रक्रिया से युवाओं को मिलेगा कौशल सीखने का अवसर नियमित रोजगार प्राप्ति की योग्यता अर्जित करेंगे युवा एक साल तक मिलेगा प्रशिक्षणार्थियों को स्टाईपेंड रीवा, शिवम तिवारी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं में कौशल विकास क्षमता को बढ़ा कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जायेगा। लर्न एण्ड […]