img-fluid

इन्दौर में 15 और अवैध कॉलोनियां वैध होंगी

October 08, 2025

  • 400 अवैध कालोनियों में कई विभागों की आपत्तियों के कारण मामले उलझे
  • सर्वाधिक आपत्तियां नजूल, टीएनसीपी और सीलिंग की

इंदौर। नगर निगम द्वारा कई अवैध कालोनियों को वैध किए जाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है, लेकिन इनमें 400 कालोनियों के मामले एनओसी नहीं मिलने के कारण उलझन में पड़ गए हैं। कुछ विभागों ने कालोनियों को वैध करने को लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराई हैं और साथ ही उसकी एनओसी नहीं दी है।

नगर निगम द्वारा पहले दौर में 105 से ज्यादा अवैध कालोनियों को वैध किए जाने की कार्रवाई की गई थी और इसके बाद शेष अन्य कालोनियों की कार्रवाई शुरू की गई तो उनमें सर्वाधिक आपत्तियां आने के चलते मामले उलझन में पड़ गए हैं। कालोनी सेल के अधिकारियों के मुताबिक ऐसी 400 से ज्यादा कालोनियां हैं, जिनमें नजूल विभाग, आईडीए, टीएनसीपी, सीलिंग और कुछ अन्य विभागों ने आपत्ति ली है।


निगम द्वारा कुछ कालोनियों की जाहिर सूचना प्रकाशित की गई थी तो उसके बाद से ही आपत्तियां आना शुरू हो गई थीं और इसी के चलते बड़ी संख्या में अवैध कालोनियों के मामले अटके पड़े हैं। वहीं दूसरी ओर 16 कालोनियों के मामले में से कुछ की एनओसी मिली हैं और कुछ की बाकी हैं। इनकी एनओसी आने के बाद कालोनी सेल द्वारा अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।

Share:

  • बाहुबली: एसएस राजामौली के दिमाग में चल रहे थे ये 3 सीन

    Wed Oct 8 , 2025
    मुंबई। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की साल 2015 में आई फिल्म ‘बाहुबली’ ने उन्हें इंटरनेशनल फेम दिया। राजामौली (SS Rajamouli) सिर्फ साउथ फिल्मों के डायरेक्टर नहीं रहे, बल्कि वो देश के सबसे बड़े और कामयाब निर्देशकों में गिने जाने लगे। इसके बाद बाहुबली-2 और RRR के जरिए राजामौली ने साबित कर दिया कि उनकी पहली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved