इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सुखदेव नगर, संगम नगर व कान्यकुब्ज नगर में 3 परिवारों के 15 पॉजिटिव

  • रेवती, काशीपुरा, सुखलिया के साथ गुमाश्ता नगर से ही निकले 50 पॉजिटिव

इंदौर। एरोड्रम की 3 कालोनियों में जहां एक ही परिवार के 15 सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं 7 अन्य कालोनियों में भी 19 लोग चपेट में आए हैं। इसके अलावा रेवती, काशीपुरा, सुखलिया के साथ गुमाश्ता नगर में ही 50 पॉजिटिव मरीज एक साथ निकले। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगभग 140 लोगों की सैंपलिंग की है। एसडीएम राजेश राठौर के मुताबिक सुखदेव नगर में एक ही परिवार के 7 लोग संक्रमित निकले हैं। इनमें से एक सदस्य एक दिन पहले संक्रमित आया था, जिस पर पूरे परिवार का सैंपल लिया गया। कल के सैंपल में सभी लोग पॉजिटिव आए हैं। इसी प्रकार कान्यकुब्ज नगर एवं संगम नगर में दो परिवारों के 8 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। कलानी नगर, तिरुपति नगर, काकड़ा कॉलोनी और अशोक नगर सहित अन्य कालोनियों में भी 19 संक्रमित हुए हैं। इनमें से एक दर्जन को अस्पताल भेजा गया है, शेष का घर पर ही इलाज किया जा रहा है।
समर पार्क एवं आदिनाथ नगर सहित 10 अन्य नई कालोनियों में 18 कोरोना मरीजों की आमद
इंदौर। प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी की गई सूची में समर पार्क एवं आदिनाथ कालोनी सहित अन्य 10 नई कालोनियों में 18 कोरोना मरीजों की आमद हुई है। इनमें सबसे ज्यादा कृष्णधाम कॉलोनी में 5 मरीज आए हैं। दूसरे नंबर पर समर पार्क कॉलोनी है, जहां 3 मरीज मिले हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उनके घर पहुंची है। जिन इलाकों में नए मरीजों की आमद हुई है, उनमें संपत वैली, कृष्णधाम कालोनी, पाराशर नगर, श्रीहरि कालोनी, मेनन कालोनी, समर पार्क कालोनी, लाड कालोनी, सांई नगर, साधु नगर, परिवहन नगर, मेवाती मोहल्ला एवं आदिनाथ नगर हैं। नए इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Share:

Next Post

Covid वैक्सीन के बिना रह सकता है यूरोप, WHO ने कहा- स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन होगा जरूरी

Wed Sep 2 , 2020
अभी तक तो यही कहा जाता रहा है कि कोरोना वायरस महामारी से निजात के लिए वैक्सीन या दवा बहुत जरूरी है. लेकिन अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि यूरोप बिना कोविड वैक्सीन के रह सकता है. उसे सिर्फ स्थानीय स्तर पर महामारी को काबू में करने के लिए लॉकडाउन लगाने की […]