उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सुरक्षा बल की 15 विशेष कंपनियाँ लगेंगी चुनाव में… 3 हजार पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी

उज्जैन। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने भी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था एवं चैकिंग पॉइंट के लिए अलग-अलग टीम पुलिस विभाग द्वारा बनाई गई है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही उज्जैन जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई हैं। इसके तहत अब 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे, 26 अप्रैल को जाँच होगी। 29 अप्रैल तक नाम वापसी, 13 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी। लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 18 अप्रैल 2024 को किया जाएगा। अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही अभ्यर्थियों से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक अपना नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की संविक्षा 26 अप्रैल को की जाएगी। नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल रहेगी। उज्जैन जिले में 13 मई को मतदान किया जाएगा। मतगणना 4 जून को इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन में की जाएगी। 13 मई को उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 2077 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। इसमें प्रमुख रूप से विधानसभा नागदा खाचरौद में 271, महिदपुर में 262, तराना में 238, घट्टिया में 279, उज्जैन उत्तर में 257, उज्जैन दक्षिण में 285, बडऩगर में 232 एवं आलोट में 253 मतदान केंद्र शामिल हैं। उज्जैन पुलिस लाइन के प्रभारी रणजीत सिंह राणा ने बताया कि उज्जैन जिले में सुरक्षित एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पुलिस विभाग द्वारा 15 सुरक्षा बलों की विशेष कंपनियाँ मांगी गई हैं। एक कंपनी में 100 से अधिक जवान मौजूद रहेंगे। सुरक्षा बलों के जवानों के अलावा 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मी भी लोकसभा चुनाव की व्यवस्था संभालेंगे। चुनाव के पहले सुरक्षा एवं चैकिंग के लिए उज्जैन के सभी नाकों पर चैकिंग पॉइंट बनाकर जांच की जाएगी। पुलिस विभाग द्वारा शहर एवं जिला स्तर पर भी सघन चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। जिले में अभी तक 310 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। 2077 मतदान केंद्रों के लिए कुल 209 सेक्टर ऑफिसर बनाए गए हैं। उज्जैन व आलोट विधानसभा के संसदीय क्षेत्र में 8 फरवरी 2024 की स्थिति में 17,72,734 मतदाता हैं, जिसमें 8,95,392 पुरुष, 8,77,267 महिलाएँ एवं 75 अन्य शामिल हैं। उज्जैन के मतदाताओं जेंडर रेशो 980 है और सर्विस वोटर की संख्या 1643 हैं। जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम नवीन प्रशासनिक संकुल भवन के प्रथम तल स्थित कक्ष क्रमांक 123 पर स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम 24 घंटे सतत् कार्य करेगा।



उज्जैन का नया सांसद चुनने को बनेंगे 2077 मतदान केंद्र, इनमें 310 संवेदनशील
उज्जैन संसदीय क्षेत्र से अपना नया सांसद चुनने के लिए जनता 13 मई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान करेगी। इसके लिए कुल 2077 मतदान केंद्र बनाए जाएँगे, जिनमें संवेदनशील मतदान केंद्र 310 हैं। वर्ष 2019 के चुनाव में उज्जैन-आलोट क्षेत्र अंतर्गत जहाँ 16 लाख 61 हजार 229 मतदाता थे, वहीं पाँच वर्ष बाद 2024 के चुनाव में मतदाताओ की संख्या बढ़कर 17 लाख 72 हजार 734 हो गए हैं। मतदान के लिए कुल 2 हजार 77 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा संवेदनशील मतदान केंद्र उज्जैन उत्तर और सबसे कम तराना क्षेत्र में 26 हैं। वहीं नागदा-खाचरौद में 30, महिदपुर में 32, घटिया में 40, उज्जैन दक्षिण में 49, बडऩगर में 29 और आलोट में 49 संवेदनशील मतदान केंद्र स्थित हैं। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि चुनाव के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहेंगे। क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर विशेष फोकस रहेगा। निष्पक्ष निर्वाचन के लिए शिकायत प्रकोष्ठ, कंट्रोल रूम आदि स्थापित किए जाएँगे, वहीं 209 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त रहेंगे।

Share:

Next Post

खगोल वैज्ञानिकों के अनुसार कल से ग्रीष्म ऋतु हो रही है शुरू

Tue Mar 19 , 2024
20 मार्च को दिन और रात दोनों होंगे बराबर इस दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेगा उज्जैन। खगोल वैज्ञानिकों के अनुसार 20 मार्च से ग्रीष्म ऋतु का शुभारंभ हो रहा है और 20 मार्च का दिन खगोलीय घटना के लिए भी महत्वपूर्ण रहेगा, क्योंकि इस दिन दिन और रात दोनों 12 घंटे के होंगे। […]