उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कलयुगी पुत्र ही निकला अपनी माँ का हत्यारा

  • मात्र 10 हजार रुपए के लालच में गला घोंटकर उतारा मौत के घाट-12 घंटे में आगर पुलिस ने किया इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश

आगर मालवा। एक कलयुगी पुत्र ने मात्र दस हजार रुपए के लालच में ही अपनी माँ का गला घोंट कर हत्या कर दी, और पेरों से चांदी के कडे निकाल लिए और साक्ष्य मिटाकर पुलिस के समक्ष लूट की झुठी कहानी गढ़ पुलिस को गुमराह करने लगा। मामले में पुलिस ने महज 12 घंटो में ही इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी को ना सिर्फ गिरफ्तार कर सफलता पाई है, बल्कि उसके कब्जे से मृतिका के चांदी के कडे सहित वारदात में उपयोग किए उपकरण भी बरामद किए है।



पुलिस के मुताबिक आरोपी पर समूहों का कर्ज था, जिसको चुकाने के लिए कई लोगों से रुपयों की गुहार लगाई जब कहीं से पैसा नहीं मिला तो उसने माँ से पैसे मांगे। माँ ने पुत्र को शराबी होने के कारण पैसे देने से इनकार किया तो उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया। घटना मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात 3.30 बजे आगर थाना क्षेत्र के ग्राम आमला में हुई थी, जहाँ निवासरत सुगनबाई विधवा बगदीराम मालवीय 60 वर्ष की संदिग्ध परिस्थिति में घर के अंदर मौत हो जाने की सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुँची, जहाँ से महिला के शव को जिला अस्पताल लाया गया था। यहाँ मृतिका का पीएम होने के बाद शव परिजन को सौंप पुलिस ने मामले की गंभीरता और मृतिका के पुत्र दिनेश मालवीय के बयान के बाद मर्ग कायम कर हत्या की आशंका व्यक्त की थी। मामले में सूचना मिलने पर पुलिस अधिक्षक राकेश कुमार सगर, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, एसडीओपी ज्योति उमठ सहित शाजापुर के एफएसएल दल, डाक टीम, फिंगर प्रिंट एस्पर्ट भी मौके पर पहुँचे और जांच की थी।

पुलिस को गुमराह करने रची लूट की झूठी कहानी
आरोपी पुत्र ने माँ हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए लूट की झूठी कहानी रचने के लिए पहले प्लायर व पेचकस से मां के पेरो से चांदी के कड़े निकाले और साक्ष्य मिटाने के साथ उसके द्वारा अपनी मृत माँ को खटिया पर लेटाया और कंबल ओढ़ाकर उसको रस्सी से बांध दिया एवं कमरे में पड़ा सामान अस्त-व्यस्त कर चारों और बिखेर दिया। ताकि पुलिस को घटना किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा की गई प्रतित हो।

रेत के नीचे दबा कर छिपा दिए कड़े
जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में जाँच की तो पूछताछ में आरोपी ने अपनी मां के कड़े मकान के समीप रेत के ढेर के नीचे दबाकर छिपा देना बताया, जिस पर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से कड़े और हत्या में उपयोग की रस्सी, प्लायर, पेचकस बरामद किए।

पत्नि को वारदात के बाद जगाया और बताया लूट हो गई
मृतिका के कमरे के पास ही आरोपी अपनी पत्नि व दो बच्चों के साथ सोया था, जब आरोपी ने घटना को अंजाम दे दिया तो उसके द्वारा लूट की कहानी रचने के बाद अपनी पत्नि को जगाया और बताया कि लूट हो गई और मां के कमरे में जाकर रस्सी खोली और कंबल हटाकर अलग किया और फिर ग्राम चौकीदार को इसकी सूचना दी।

10 हजार का इनाम किया था घोषित
पुलिस अधिक्षक राकेश कुमार सगर ने बताया कि इस घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। घटना को उजागर करने में कोतवाली के नवागत थाना प्रभारी रणजीतसिंह सिगार एवं उनकी ठीम सहित सायबर ठीम ने 12 घंटे में ही यह सफलता प्राप्त करने पर यह इनाम दिया जाएगा।

Share:

Next Post

लोक अदालत में प्रकरणों का निपटारा होने पर कोर्ट फीस लौटा दी जाएगी-एन.पी. सिंह

Fri Sep 10 , 2021
कल आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के लिए 41 खण्डपीठों का किया गठन उज्जैन। जिला न्यायालय परिसर में कल नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा जिसमें प्रकरणों का निपटारा किए जाने पर वादी को कोर्ट फीस लौटा दी जाएगी। इसके लिए 41 खंडपीठों का गठन किया गया है। लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला […]