देश मनोरंजन

जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह के सपोर्ट में खड़े हुए 150 से ज्‍यादा जानी-मानी हस्तियां

नई दिल्ली । कई नामचीन हस्तियों सहित अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े 150 से ज्‍यादा नागरिकों ने गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के पक्ष में आवाज उठाई है। इन सभी ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के संबंध में अख्तर और शाह के हाल के बयानों को लेकर दोनों हस्तियों को कथित रूप से ‘सताने’ की मंगलवार को निंदा की। गीतकार-शायर अख्तर अपनी उस टिप्पणी को लेकर शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के निशाने पर आए गए हैं, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान में सत्ता पर कब्जा करने वाले तालिबान के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों की तुलना की है।

वहीं, बॉलीवुड ऐक्‍टर नसीरुद्दीन शाह ने अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के कब्जा करने पर जश्न मनाने के लिए भारतीय मुसलमानों के एक वर्ग की आलोचना की थी और इसे चिंता का कारण बताया था। अभिनेता की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर मुसलमानों और कई अन्य लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।


अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े 150 से अधिक नागरिकों ने एक बयान में अख्तर और शाह के खिलाफ होने वाली प्रतिक्रिया की निंदा की और कहा कि वे उनके साथ खड़े हैं। अख्तर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए बयान में कहा गया, ‘हम उन्हें डराने-धमकाने के प्रयासों की कड़ी निंदा करते हैं और अपने विचार रखने के उनके अधिकार के साथ खड़े हैं।’

शाह की टिप्पणी को लेकर बयान में कहा गया, ‘वह केवल भारतीय इस्लाम की लंबी, जीवंत और सहिष्णु परंपरा को दोहरा रहे हैं, जो हाल के दशकों में सऊदी के प्रभाव वाले वहाबी इस्लाम से प्रभावित हुई है। यह एक ऐसी प्रवृत्ति है जिसे भारतीय मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग पहचानता है और निंदा भी करता है।’

बयान पर हस्ताक्षर करने वालों में पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल (सेवानिवृत्त) लक्ष्मीनारायण रामदास, डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता आनंद पटवर्धन, फिल्म लेखक अंजुम राजाबली, लेखक जॉन दयाल और सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ शामिल हैं।

Share:

Next Post

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा: विवाहित होकर भी किसी अन्य के साथ सहमति संबंध में रहना अपराध नहीं

Wed Sep 8 , 2021
चंडीगढ़। प्रेमी जोड़े (lovers couple) की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खन्ना के एसएसपी को आदेश जारी करते हुए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) ने कहा कि अगर जोड़े में से कोई एक पहले से शादीशुदा (married) है तो भी उन्हें सुरक्षा से इनकार नहीं किया जा सकता है। संविधान (constitution) […]