ज़रा हटके

शख्स की नाक से निकले 150 जिंदा कीड़े, देख डॉक्टर भी रह गए हैरान

डेस्क: आपने इन्फेक्शन के बारे में तो सुना ही होगा. यह भी जानते होंगे कि इन्फेक्शन जानलेवा भी हो सकता है. लेकिन आपने इससे पहले इन्फेक्शन की ऐसी घिनौनी तस्वीर नहीं देखी होगी, जो अमेरिका के फ्लोरिडा से वायरल हुई है. यहां के एक शख्स की नाक से डॉक्टरों ने 150 जिंदा कीड़े निकाले, जो उसी का मांस खाकर जिंदा थे. ताज्जुब की बात यह है कि शख्स को इसके बारे में पता तक नहीं था.

फर्स्ट कोस्ट न्यूज के अनुसार, मरीज की पहचान गुप्त रखी गई है. यह शख्स इसी सप्ताह की शुरुआत में नाक से खून बहने और गंभीर दर्द की शिकायत के बाद एचसीए फ्लोरिडा मेमोरियल अस्पताल पहुंचा था, जहां ईएनटी डॉक्टर डेविड कार्लसन ने जब उसकी जांच की, तो नाक के भीतर का नजारा देखकर दंग रह गए.

नाक के भीतर का नजारा देख डॉक्टर शॉक्ड
डॉक्टर कार्लसन को शख्स की नाक में कुछ अजीब-सा दिखाई दिया. इसके बाद उन्होंने जब कैमरे से नाक के भीतर झांका, तो पाया कि दर्जनों जिंदा कीड़े उस शख्स के साइनस के भीतर घर बना चुके हैं और उसे अंदर ही अंदर खाए जा रहे हैं.


मरीज की जा सकती थी जान
मरीज ने डॉक्टर को बताया कि उसका चेहरा दर्द से सूज गया है. बात करने में भी परेशानी हो रही है. वहीं, चेहरे पर ऐसा महसूस हो रहा है मानो आग लगी हो. डॉक्टर को सबकुछ समझ में आ चुका था. क्योंकि, डराने वाली बात यह थी कि उसकी नाक के भीतर पनप रहे कीड़े उसकी आंख की रोशनी छीन सकते थे. यहां तक कि उसकी जान भी जा सकती थी.

नाक से निकाले 150 जिंदा कीड़े
डॉक्टर कार्लसन ने कहा, लार्वा का साइज देखकर मैं हैरान रह गया. मुझे पता था कि वह बड़ी मुसीबत में हैं. क्योंकि, उसकी आंख और मस्तिष्क के बहुत करीब खोपड़ी के बेस के पास क्षरण हो रहा था. उन्होंने ऑपरेशन कर मरीज की नाक से 150 जिंदा लार्वा निकाले.

डॉक्टर ने बताया दुर्लभ मामला
उन्होंने बताया कि लार्वा मरीज की खोपड़ी के ठीक ऊपर और दिमाग के ठीक नीचे थे. अगर लार्वा वहां से होकर मस्तिष्क में पहुंच जाते, तो उसकी जान भी जा सकती थी. ऑपरेशन के बाद मरीज ने बताया कि 30 साल पहले उसका ट्यूमर हटा दिया गया था और हो सकता है कि उसकी कमजोर इम्यून सिस्टम ने इन्फेक्शन फैलने में योगदान दिया हो. डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने अमेरिका में ऐसा केस पहली बार देखा है.

Share:

Next Post

जीत के लिए बेन स्टोक्स का आखिरी दांव, भारत के खिलाफ 21 विकेट लेने वाले को चुना

Thu Feb 22 , 2024
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत जीत से करने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम अब सीरीज बचाने की स्थिति में पहुंच गई है. लगातार 2 टेस्ट मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है और अब बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को सीरीज में बने रहने के लिए रांची में […]