देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में कोरोना के 16 नये मामले, 08 स्वस्थ हुए

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 16 नये मामले (16 new cases) सामने आए हैं, जबकि 08 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 854 हो गई है। वहीं, राज्य में आज लगातार चौथे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी।


बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 56,655 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 16 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.02 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,854 हो गई। नये मरीजों में इंदौर के 8, भोपाल, बालाघाट और सागर के 2-2 तथा धार और राजगढ़ के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में आज कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। यहां चार दिन से मृतकों की संख्या 10,524 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल 2,02,94,225 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,854 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,215 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 08 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 115 है।

इधर, प्रदेश में 31 अक्टूबर को 66 हजार, 819 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 7 करोड़ 07 लाख 38 हजार 623 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जी-20 के दौरान PM Modi ने की स्पेन के प्रधानमंत्री से मुलाकात

Mon Nov 1 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ (Spanish Prime Minister Pedro Sanchez) से रोम में जी20 शिखर सम्मेलन  (g20 summit) के मौके पर मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों का स्वागत किया। इसमें हाल ही में […]