क्राइम जिले की खबरें भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

खरगोन में गुजरात से आकर बांट रहे थे पैसे, पुलिस ने हिरासत में लेकर शुरु की पूछताछ

खरगोन। एमपी के खरगोन (Khargone) में रामनवमी पर भड़की हिंसा के बाद 5 दिनों से लगातार कर्फ्यू (curfew) जारी है, गुरुवार-शुक्रवार को सुबह और दोपहर के समय कर्फ्यू (curfew) में 2 -2 घंटे की राहत जरूर दी गई। इसी बीच समाज सेवा के नाम पर गुजरात से खरगोन पहुंचे चार लोगों को पुलिस ने हिरासत (custody) में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि आखिर वे यहां क्यों आए हैं। फिलहाल पुलिस को उन्होंने बताया है कि वॉलंटरी वर्क के लिए यहां आए हैं, लेकिन पुलिस हर एक ऐंगल से छानबीन कर रही है।

पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है, उनपर आरोप है कि वे समाज सेवा के नाम पर ‘सहायता राशि’ बांटने का काम कर रहे थे। पुलिस ने इन्हें अपनी गिरफ्त में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। खरगोन हिंसा के बाद पीएफआई फंडिंग का शक भी जताया जा रहा है। ऐसे में इन लोगों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है।


 ‘अगर जांच में गड़बड़ मिली तो होगी कड़ी कार्रवाई’

प्रभारी एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि  पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है, उन्होंने कहा, ‘हम चारों लोगों की पहचान कर रहे हैं कि कौन हैं और यहां किस उद्देश्य से आए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में चारों लोगों ने बताया है कि वे यहां लोगों की मदद करने के लिए आए हुए हैं। हम इसी से जुड़ी हुई जांच कर रहे हैं कि अगर वाकई वह सही मायने में मदद करने आए थे फिर तो ठीक है, अगर उनका उद्देश्य कुछ और हुआ तो चारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

Share:

Next Post

कॉरपोरेट बॉन्ड से जुटाए गए 5.88 लाख करोड़ रुपये, बीते छह साल का निचला स्तर

Sat Apr 16 , 2022
नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2021-22 में बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों ने कॉरपोरेट बॉन्ड के जरिए कुल 5.88 लाख करोड़ रुपये का फंड जुटाया है। यहां बता दें कि यह बीते छह साल का निचला स्तर है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसका कारण शेयर बाजार का बेहतर प्रदर्शन और बैंकों द्वारा कम ब्याज पर लोन मुहैया कराना […]