बड़ी खबर

काबुल से दिल्ली पहुंचे 3 सिख शरणार्थियों सहित 16 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली. तालिबान (Taliban) के कब्जे वाले काबुल से मंगलवार को दिल्ली (Kabul To Delhi) लाए गए 78 शरणार्थियों में से 16 लोग कोरोना संक्रमित (Coronavirus Infected) पाए गए हैं. इसमें वह तीन सिख भी शामिल हैं जो गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां लाए थे. बता दें मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और वी मुरलीधरन ने सिखों के धर्मग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों को आदरपूर्वक ग्रहण किया.

काबुल से ताजिकिस्तान के दुशांबे होते हुए एयर इंडिया की विशेष उड़ान भारत पहुंची और इसी विमान से गुरुग्रंथ साहिब की ये तीनों प्रतियां और 44 अफगान सिख यहां लाए गए हैं. अफगानिस्तान से यह प्रतियां लाने वाले तीनों सिख कोविड संक्रमित पाए गए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा- ‘अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की तीन प्रतियां लाने वाले धर्मेंद्र सिंह, कुलराज सिंह और हिम्मत सिंह कोविड संक्रमित पाए गए हैं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’


बता दें सोमवार को भारतीय वायु सेना के विमान से 44 अफगान सिखों सहित 78 लोगों को काबुल से दुशांबे ले जाया गया था. इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने बताया कि ये लोग एयर इंडिया की उड़ान से सुबह करीब 9.50 बजे (मंगलवार को) दिल्ली पहुंचे. यह फोरम विदेश मंत्रालय और भारतीय वायुसेना के साथ निकासी प्रयासों में समन्वय कर रहा है.

75 अफगान सिखों और हिंदुओं को जल्द ही निकाले जाने की संभावना
चंडोक ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों को न्यू महावीर नगर स्थित गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारा ले जाया जाएगा. उन्होंने बताया कि लगभग 200 अफगान सिख और हिंदू अभी भी अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. इन लोगों ने काबुल के करते परवान गुरुद्वारे में शरण ली हुई है, जो हवाई अड्डे के करीब है.

चंडोक ने बताया कि लगभग 75 और अफगान सिखों और हिंदुओं को जल्द ही निकाले जाने की संभावना है. भारत ने सोमवार की रात तक अफगानिस्तान से लगभग 730 लोगों को बाहर निकाला है. लोगों को निकालने की प्रक्रिया 16 अगस्त को शुरू हुयी थी. भारत अमेरिका और अन्य मित्र देशों के समन्वय से निकासी मिशन चला रहा है.

Share:

Next Post

बॉयफ्रेंड संग Aaliyah Kashyap ये तस्‍वीरें, इंटीमेट अंदाज में दे रहे दिखाई

Wed Aug 25 , 2021
मुंबई। दिग्गज फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी बिंदास हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में न सिर्फ अपने पिता से बल्कि पब्लिक प्लेटफॉर्म पर भी खुलकर बातें करती हैं. हाल ही में उन्होंने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी कुछ बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर […]