भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

एयरपोर्ट रोड पर प्लॉट बेचने के नाम पर महिला से 18 लाख की ठगी

  • 6 साल बाद भी न प्लाट दिया और न लौटाई रकम

भोपाल। इंद्रविहार कॉलोनी में रहने वाली एक महिला के साथ तिलक सोसायटी, इंद्रविहार कॉलोनी में स्थित प्लॉट के नाम पर 18 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महिला ने दस लाख रुपए नकद और 8 लाख रुपए चेक के माध्यम से दिए थे। आरोपी ने छह साल में न तो रुपए लौटाए और न ही प्लॉट की रजिस्ट्री कराई। कोहेफि जा पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार 48 वर्षीय सरिता निहानी पति सुरेंद्र निहानी तिलक सोसायटी, इंद्रविहार कॉलोनी में रहती हैं। उन्होंने उसी कॉलोनी के पास रहने वाले टीएम व्यास से एक प्लॉट खरीदने का सौदा किया था। प्लॉट भी तिलक सोसायटी में था। प्लॉट के मालिक टीएम व्यास ने 38 लाख 50 हजार रुपए में महिला फ रियादिया से प्लॉट का सौदा 14 मई 2014 में किया था। विवेचना अधिकारी ने बताया कि महिला ने 10 लाख रुपए नकदी और आठ लाख रुपए चेक से आरोपी को देकर प्लॉट खरीदने का अनुबंध किया था। बाकी रकम देने के बाद प्लॉट की रजिस्ट्री करानी थी। महिला ने प्लॉट के लिए बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी, लेकिन बाद में टीएम व्यास ने प्लॉट की रजिस्ट्री कराने से मना कर दिया। फ रियादी अपने किए हुए सौदे से मुकर गया और रजिस्ट्री कराने से मना कर दिया। इसके बाद फ रियादी पक्ष ने अपने पैसे मांगना शुरू कर दिया। महीनों तक लटकाने के बाद आरोपी ने कुछ राशि का चुक दिया था, जो बाउंस हो गया। इसके बाद मामला चलता रहा। अंतत: महिला की शिकायत पर कोहेफि जा पुलिस ने व्यास के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है। फि लहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Share:

Next Post

पांच माह से परिवार से अलग रह रहे युवक ने फांसी लगाई

Tue Oct 20 , 2020
निगमकर्मी की पत्नी और नाबालिग लड़के ने की खुदकुशी भोपाल। अशोका गार्डन इलाके में पांच माह से परिवार से अलग रह रहे मजदूर ने बीती देर रात घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह फिलहाल कोई काम नहीं करता था और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर […]