खेल

1st T20: टीम इंडिया ने आयरलैंड को सात विकेट से दी शिकस्त

डवलिन। ‘द विलेज’ क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले टी-20 (first t20) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने आयरलैंड (Ireland) को सात विकेट (Seven wickets) से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बारिश के कारण मैच 12-12 ओवरों का खेला गया, जिसमें आयरिश टीम ने पहले खेलते हुए चार विकेट खोकर 108 रन बनाए। मेजबान टीम से हैरी टेक्टर ने सर्वाधिक 64* रन बनाए। जवाब में भारत ने दीपक हूडा (47*) और ईशान किशन (26) की बदौलत लक्ष्य हासिल किया।


पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 22 के स्कोर तक अपने शीर्षक्रम के तीनों बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इस बीच कप्तान एंड्रयू बालबर्नी, स्टर्लिंग और गैरेथ डेलानी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। मुश्किल घड़ी में टेक्टर ने अर्धशतक लगाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में भारत ने 30 के स्कोर पर लगातार दो विकेट खो दिए। हालांकि, हूडा और हार्दिक (24) ने अच्छी पारियां खेलकर 10वें ओवर में जीत दिला दी।

नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए आए टेक्टर ने आकर्षक शॉट्स लगाए और सिर्फ 29 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा और भारत के खिलाफ पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। टेक्टर ने 33 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्के की मदद से नाबाद 64 रनों की पारी खेली। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 600 रन पूरे किए हैं। क्रैग यंग ने दो विकेट लिए और टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पांचवे आयरिश गेंदबाज बन गए।

पारी की शुरुआत करने आए ईशान किशन ने 11 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 26 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 500 रन पूरे कर लिए हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान हार्दिक ने 12 गेंदों में 24 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज दीपक हूडा भारत की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 29 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 47* रन बनाए।

अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने तीन ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट लिया। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब 65 विकेट हो गए हैं और उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड की बराबरी कर ली है। युजवेंद्र चहल ने अपने तीन ओवरों में 11 रन देकर एक विकेट लिया। उनके अब 75 विकेट हो गए हैं। आवेश खान और हार्दिक पंड्या ने दो-दो ओवर गेंदबाजी की और एक-एक विकेट लिया। वहीं एक ओवर फेंकने वाले उमरान मलिक कोई विकेट नहीं ले सके।

Share:

Next Post

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 2.51 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

Mon Jun 27 , 2022
-बीते हफ्ते आरआईएल का मार्केट कैप घटकर 16,91,785.45 करोड़ रुपये पर पहुंचा नई दिल्ली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ( Bombay Stock Exchange (BSE)) सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 (top 10) में से 9 कंपनियों (9 companies) का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते हफ्ते 2.51 लाख कारोड़ रुपये (2.51 lakh crore rupees) बढ़ा। इसमें टाटा कंसल्टेंसी […]