उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

नौकरी दिलाने के नाम पर युवक के साथ 2.40 लाख की ठगी

मंदसौर। नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक के साथ 2.40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुआ युवक पीड़ा सुनाने के लिए नारायणगढ़ थाने पहुंचा तो यहां पर पुलिस ने तीन दिनों तक उसकी शिकायत तक नहीं सुनी। अब कहीं जाकर पुलिस ने आवेदन लेकर जांच कर रही है। पीड़ित युवक ने बताया कि नौकरी दिलाने के लिए मुझसे सामने वाले व्यक्ति अलग-अलग तरीके से 2.40 लाख रुपये ले लिए अब 75 हजार रुपये की ओर मांग कर रहा है। जिसकी शिकायत पुलिस को की है।

ठगी का शिकार हुए युवक पवन पुत्र परसराम जाटव निवासी अरनियाजाटव ने नारायणगढ़ थाने में सौंपे शिकायती आवेदन में बताया है कि मेरे द्वारा एसीसी लिमिटेड में वेकेंसी देखी थी और फिर 8260140919 पर कॉल कर पूछा तो मुझे एक ई-मेल आइडी दी गई, जिस पर मेरा बायोडाटा मंगवाया। फिर उसी नंबर से कॉल आया और कहा कि 1200 रुपये फार्म की फीस लगेगी और 40 हजार रुपये हम आपका चयन करवाने के लेंगे। कुछ समय बाद फिर मेल आया कि 17 हजार 900 रुपये गेट पास के जमा करवाइए और 40 हजार रुपये बैंक में सैलेरी खाता खोलने के लिए भी लिए गए। इसके साथ ही तीन माह की सैलेरी 90 हजार रुपये बांड एग्रीमेंट के लिए मुझसे जमा करवाए। इसके अलावा 63 हजार 900 रुपये लेपटॉप के लिए भी जमा करवाए। यह सारा पैसा सामने वाले व्यक्ति द्वारा बताए गए अकाउंट में जमा करवाया है।

झारखंड में इंटरव्यू के लिए बुलाया था युवक को – पवन जाटव ने बताया कि मुझे इंटरव्यू के लिए झारखंड बुलाया गया था। गत 19 नवंबर को मैं झारखंड पहुंचा वहां धनबाग में एक ऑफिस में मेरा इंटरव्यू हुआ। इसके बाद मुझे सिलेक्शन लेटर भी दिया गया, लेकिन नौकरी अब तक नहीं मिली और लगातार अलग-अलग तरीके से मुझसे सामने वाले व्यक्ति द्वारा रुपये मांगे जा रहे है। अब तक 2.40 लाख रुपये में दे चुका है। उसके बाद भी अब मुझसे फ्लेट के लिए 75 हजार रुपये और मांगे जा रहे है। मैंने अपने स्तर पर पता किया तो मुझे पता चला है कि मेरे साथ उक्त व्यक्ति द्वारा ठगी की गई है। इसके बाद मैं तीन दिसंबर को अपनी शिकायत लेकर नारायणगढ़ थाने पहुंचा था, लेकिन तीन दिन तक पुलिस ने आवेदन नहीं लिया। अब मेरा आवेदन लिया गया।

Share:

Next Post

किसान आंदोलन, कांग्रेस विधायक ट्रैक्‍टर चलाकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

Tue Dec 8 , 2020
मण्डला। केंद्र सरकार द्वारा लाये गए नए कृषि कानूनों का विरोध अब पूरे देश में प्रारम्भ हो चुका है। देश भर के किसान इन कानूनों को लेकर मुखर हो चुके हैं। इसी क्रम में मंगलवार को किसानों द्वारा बुलाये गए भारत बंद के आव्हान का कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया और जिला मुख्यालय में जिला […]