मनोरंजन

नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत के iPhone, Apple Watch और अंगुठी चोरी केस में 2 गिरफ्तार


मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक होटल से प्रसिद्ध बालीवुड गायिका नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत का आईफोन, एप्पल वॉच और डायमंड रिंग चोरी हो गई थी. इस मामले में अब पुलिस ने होटल में ही काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, अब तक सामान की रिकवरी नहीं हुई है.

आरोपियों की पहचान फूल चंद और दीपक के रूप में हुई है और दोनों प्रवासी हैं और होटल के छोटे मोटे काम करते हैं. मंडी पुलिस ने रविवार को दोनों को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया था. सोमवार को दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.मंडी की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.


क्या है मामला
दरअसल, बीते शुक्रवार रात को कुल्लू और मनाली घूमने के दौरान रोहनप्रीत मंडी के होटल में दोस्तों के साथ ठहरे थे. इस दौरान सुबह कमरे से हीरे की अंगूठी, एप्पल आइफोन, एयरपाड्स चोरी हो गए थे. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया था. अब मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस इसकी गंभीरता से जांच कर रही है.

एसपी की अंगूठियां भी हो चुकी हैं गुम
पिछले साल एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री की उन्हीं के आवास से सोने के अंगुठियां चोरी हो गई थीं. चोरी की यह वारदात काफी चर्चा में रही थी. हालांकि, बाद में वह अंगूठियां मिल गईं थीं, लेकिन पुलिस अफसर के यहां चोरी होने से विभाग के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई थी.

Share:

Next Post

हिन्दू समाज की सहिष्णुता, कायरता और अज्ञानता का प्रमाण है ज्ञानवापी विवाद

Tue May 17 , 2022
दिव्य अग्रवाल अनादि अनंत अविनाशी महादेव के शिवलिंग पर सम्पूर्ण विश्व के सनातनी अभिषेक करते हैं । महादेव के परम् भक्त और सेवक नन्दी महाराज के कान में अपनी मनोकामना मांगते हैं । परन्तु ज्ञानवापी का विषय ऐसा जहाँ सैकड़ों वर्षों से शिवलिंग पर अभिषेक नहीं हुआ । नन्दी महराज अपने आराध्य के दर्शन की […]