खेल

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम से 2 बड़े खिलाड़ी बाहर, बाबर आजम का बड़ा फैसला

डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. एशिया कप में खेलने वाले दो खिलाड़ी इस टीम से बाहर कर दिए गए हैं. नसीम शाह चोट के कारण बाहर हो गए हैं. उनकी जगह हसन अली टीम में आए हैं. वहीं तेज गेंदबाज फहीम अशरफ की जगह लेग स्पिनर उस्मा मीर को टीम में शामिल किया गया है.

हारिस रऊफ को एशिया कप में भारत के खिलाफ चोट लगी थी लेकिन वह फिट हो गए हैं. इसी मैच में नसीम शाह को चोट लगी थी लेकिन वह फिट नहीं हो पाए है और 6-8 महीने के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. भारत में पिचें स्पिनरों की मददगार होती है और इसी को देखते हुए चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने फहीम अशरफ की जगह लेग स्पिनर मीर को चुना है. नसीम शाह का न होना टीम के लिए बड़ा झटका है. हसन अली इसकी भरपाई कर पाते हैं या नहीं.


नसीम शाह की गैरमौजूदगी के बाद भी पाकिस्तान की गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है. टीम के पास शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली जैसे गेंदबाज हैं. वहीं स्पिनरों की बात की जाए तो शादाब खान टीम के मुख्य स्पिनर हैं. उनके अलावा टीम के पास मोहम्मद नवाज और मीर हैं. ये तीनों एक तरह से ऑलराउंडर हैं और टीम की बल्लेबाजी को भी मजबूती देते हैं.

बल्लेबाजी हालांकि पाकिस्तान की कमजोर कड़ी रही है. कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं. ये दोनों जब तक विकेट पर हैं पाकिस्तान की बल्लेबाजी मजबूत है लेकिन जैसे ही ये दोनों पवेलियन लौट जाते हैं टीम पर संकट आ जाता है. फखर जमां और इमाम उल हक पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी है. मिडिल ऑर्डर में इफ्तिखार अहम, रिजवान और सलमान अली अगा हैं. लेकिन मजबूत गेंदबाजी के सामने इनको बिखरते हुए देखा गया है. मिडिल ऑर्डर पाकिस्तान की असर कमजोरी है. जो इस टीम में भी नजर आ रही है.

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम: बाबर आजम, फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सउद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और हसन अली.

Share:

Next Post

Apple ने दिया चीन और साउथ कोरिया को झटका, भारत में बना नंबर 1

Fri Sep 22 , 2023
नई दिल्ली: एपल ने साउथ कोरिया और चीन को बड़ा झटका दिया है. जी हां, एपल ने जून तिमाही में भारत से शिपमेंट के मामले में साउथ कोरिया और चीन को को पीछे छोड़ दिया है और भारत में नंबर 1 कंपनी बन गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एपल ने पहली बार भारत से […]