देश

इस विश्वविद्यालय में 2 राष्ट्रपति, 3 प्रधानमंत्री और 6 मुख्यमंत्रियों ने की पढ़ाई

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University of Uttar Pradesh) को खास माना जाता है. क्युकी, यहां से कई ऐसे धुरंधर और महारथी पढ़कर निकले हैं, जिनका नाम गर्व के साथ लिया जाता है. इस विश्वविद्यालय से शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों में कई नाम ऐसे हैं, जिन्होंने न सिर्फ शिक्षा, बल्कि राजनीति के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल किया. इन छात्रों में कुछ राष्ट्राध्यक्ष यानी राष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचे तो कुछ ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा बढ़ाई.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एलुमनाई की लिस्ट में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों और प्रशासनिक पदों पर पहुंचने वाले छात्रों की संख्या भी बहुतायत में है. किसी भी विश्वविद्यालय में हजारों की तादाद में छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं. सैकड़ों की भीड़ में से चंद ऐसे छात्र भी होते हैं, जो अपना भविष्य खुद गढ़ते हैं. मिसाल कायम करते हैं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक ऐसे ही छात्र हुए हैं गुलजारी लाल नंदा. वे देश के प्रधानमंत्री (कार्यकारी) पद तक पहुंचे. इसी विश्वविद्यालय से पढ़कर निकले विश्वनाथ प्रताप सिंह को भी प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्‍त हुआ. उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले समाजवादी नेता चंद्रशेखर ने भी यहीं से पढ़ाई की और वह भी देश के प्रधानमंत्री बने. भारत के अलावा, नेपाल के प्रधानमंत्री रहे सूर्य बहादुर थापा ने भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ही पढ़ाई की थी.


इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़ने वालों में 6 मुख्यमंत्रियों का नाम भी शामिल है. इसमें उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्‍लभ पंत, हेमवती नंदन बहुगुणा, नारायण दत्त तिवारी आदि के नाम शामिल हैं. इसके अलावा जाने-माने राजनीतिज्ञ व दिल्‍ली के सीएम रहे मदन लाल खुराना ने भी यहीं से पढ़ाई की. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके विजय बहुगुणा भी मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे डॉ. अर्जुन सिंह ने भी इसी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों की लिस्ट में कई और बड़े नाम शामिल हैं. इनमें मोतीलाल नेहरू, पुरुषोत्‍तम दास टंडन, फिरोज गांधी, पं. मदन मोहन मालवीय, आचार्य नरेन्‍द्र देव का नाम प्रमुख है. वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरसंघचालक राजेन्‍द्र सिंह रज्‍जू भैया भी इस प्रतिष्ठित संस्थान के छात्र रहे हैं. देश की राजनीति से जुड़े कई बड़े नाम जनेश्‍वर मिश्र, रामनिवास मिश्र, डॉ. मुरली मनोहर जोशी आदि भी यहीं से पढ़े हैं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कई ऐसे स्टूडेंट्स ने पढ़ाई की, जो आगे चलकर नामचीन साहित्‍यकार बने. इनमें महादेवी वर्मा, फ़िराक गोरखपुरी, भगवती चरण वर्मा, मधुशाला के रचयिता हरिवंश राय बच्‍चन, जाने माने उपन्‍यासकार कमलेश्‍वर, गोविंद मिश्र समेत कई नाम शामिल हैं.

Share:

Next Post

राजस्थान: क्लास टेस्ट में पूरे जवाब नहीं देने पर शिक्षक ने की पिटाई, स्टूडेंट पहुंचा अस्पताल

Wed Aug 24 , 2022
बाड़मेर। राजस्थान के जालोर जिले (Jalore district of Rajasthan) में दलित छात्र की स्कूल में मौत का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ इस बीच सीमावर्ती बाड़मेर जिले (Barmer District) में भी एक शिक्षक द्वारा दलित छात्र से मारपीट (Dalit student assaulted) का मामला सामने आया है। जालौर की तरह ही बाड़मेर में भी इस […]