देश

असम में अल-कायदा के 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, पूछताछ में हुए कई खुलासे


गुवाहाटी। असम पुलिस ने गोलपारा से अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) आतंकवादी समूहों से जुड़े दो संदिग्ध दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मोरनोई थाने के तिनकुनिया शांतिपुर मस्जिद के इमाम अब्दुस सुभान और गोलपारा के मटिया थाना अंतर्गत तिलपारा नतुन मस्जिद के इमाम जलालुद्दीन शेख के रूप में हुई है।

गोलपारा जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) राकेश रेड्डी ने कहा कि दोनों संदिग्धों को घंटों पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया, ‘हमें इस साल जुलाई में गिरफ्तार अब्बास अली से इनपुट मिला है, जो जिहादी तत्वों से भी जुड़ा हुआ है। पूछताछ के दौरान हमने पाया कि वे असम में एक्यूआईएस/एबीटी के बारपेटा और मोरीगांव मॉड्यूल से सीधे जुड़े हुए थे।’


कई आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों की घर की तलाशी के दौरान अल-कायदा, जिहादी तत्वों से जुड़ी कई आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई हैं। इनमें पोस्टर्स, किताबें, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज शामिल हैं।

‘बांग्लादेशी आतंकियों को भी दई गई शरण’
राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने आरोपियों ने बांग्लादेश से यहां आए जिहादी आतंकवादियों को भी शरण दी। उन्होंने कहा, ‘कई बांग्लादेशी नागरिक फरार हैं और गिरफ्तार आतंकवादियों ने गोलपारा में उन आतंकवादियों को शरण दी थी। इन संदिग्धों ने दिसंबर 2019 में मटिया पुलिस थाने के तहत सुंदरपुर तिलपारा मदरसा में धर्म सभा का आयोजन किया था, जहां एक्यूआईएस से जुड़े कई बांग्लादेशी नागरिकों को बुलाया गया था।’

Share:

Next Post

महिला मित्र के साथ भाजपा नेता को पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा - चप्पलों से पीटा

Sun Aug 21 , 2022
कानपुर । उत्तर प्रदेश में (In UP) महिला मित्र के साथ (With Female Friend) भाजपा नेता (BJP Leader) को उनकी पत्नी (His Wife) ने रंगे हाथ पकड़ा (Caught Red Handed) और चप्पलों से पीटा (Beaten with Slippers) । भाजपा के नेता और बुंदेलखंड क्षेत्र के सचिव मोहित सोनकर को उनकी पत्नी ने उस वक्त रंगे […]