उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कोरोना के रोज 2 से 3 मामले सामने आ रहे

  • उज्जैन में मास्क को अनिवार्य करे प्रशासन

उज्जैन। पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन उज्जैन में स्थिति नियंत्रण में कही जा सकती है। हालांकि यहाँ मास्क की अनिवार्यता नहीं होने से खतरा मंडराता रहता है। कोरोना की चौथी लहर में अगस्त माह में लगातार रोज नए पॉजीटिव केस मिल रहे हैं। कल रात में भी 185 नमूनों की जाँच रिपोर्ट आई और इसमें 3 लोग पॉजीटिव पाए गए। पॉजीटिव आए तीनों मरीज उज्जैन शहर के रहने वाले हैं। आर.आर. टीम के प्रभारी डॉ. रौनक एलची ने बताया कि शनिवार की शाम को भी 185 नमूनों की रिपोर्ट आई और इसमें 3 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं जो उज्जैन शहर के ही हैं। हालांकि कल दिनभर में किसी भी मरीज की छुट्टी नहीं हुई। इस वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब फिर से 28 तक पहुँच गई है। उन्होंने कहा कि पॉजीटिव आ रहे कोरोना मरीजों में अभी तक कोई गंभीर लक्षण नहीं मिल रहे हैं। यही कारण है कि 28 सक्रिय मरीजों में से एक भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं हैं और इन सभी का होम आईसोलेशन में उपचार चल रहा है। लोगों को कोरोना गाईड लाईन का पालन करना चाहिए।


Share:

Next Post

कल प्रभारी मंत्री लेंगे परेड की सलामी, आज सुबह भी अभ्यास हुआ

Sun Aug 14 , 2022
उज्जैन। आज सुबह परेड की अंतिम रिहर्सल हुई और कल प्रभारी मंत्री दशहरा मैदान पर सलामी लेंगे, इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे। समूचा देश आजादी की 75वीं वर्षगाँठ मना रहा है और घर-घर तिरंगा अभियान भी कल से शुरु हो चुका है और इसका दूसरा दिन है। कल दशहरा मैदान पर स्वतंत्रता दिवस का […]