इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एयरपोर्ट विस्तार के लिए चार साल से अटकी 20 एकड़ जमीन पर आज फिर होगी चर्चा

  • एयरपोर्ट पर आज शाम सांसद की अध्यक्षता में होगी एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक

इन्दौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्र्रीय विमानतल के विस्तार के लिए चार सालों से जिस 20 एकड़ जमीन का इंतजार किया जा रहा है, उस पर आज शाम एक बार फिर चर्चा होगी। एयरपोर्ट पर आज शाम सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में होने वाली एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के सामने बिजासन टेकरी के नीचे की 20 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट के विस्तार की योजना है। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन कई सालों से यह जमीन मांग रहा है। 2018 में राज्य शासन यह जमीन एयरपोर्ट को देने की मंजूरी भी दे चुका है, लेकिन चार साल बाद भी अब तक यह जमीन एयरपोर्ट को नहीं मिल पाई है। इसके कारण एयरपोर्ट की विस्तार और विकास योजनाएं अटकी हुई हैं। आज एयरपोर्ट अथोरिटी के अधिकारी एडवाइजरी कमेटी की बैठक में एक बार फिर सांसद से यह जमीन जल्द उपलब्ध करवाने की मांग रखेंगे।


सुपर कॉरिडोर का एक्सटेंशन बन गया, लेकिन नहीं मिली जमीन
2018 में जब यह जमीन एयरपोर्ट को दिए जाने के आदेश किए गए थे, तब एक शर्त भी रखी गई थी कि क्योंकि इस जमीन से बिजासन होते हुए आगे धार रोड की ओर जाने वाला मार्ग जाता है, इसलिए जब तक इसका वैकल्पिक मार्ग तैयार नहीं होता है, एयरपोर्ट को इस जमीन पर कब्जा नहीं दिया जाएगा। इसके लिए आईडीए ने योजना बनाकर सुपर कॉरिडोर का ढाई किलोमीटर लंबा एक्सटेंशन भी बना दिया है।

पिछली बार यह कहते हुए जमीन देने से इनकार किया गया था कि कॉरिडोर एक्सटेंशन और इससे लगे दिलीप नगर के रोड पर लाइटिंग नहीं लगी है, इसलिए काम अधूरा है। अब यह काम भी पूरा हो चुका है, लेकिन अब भी यह जमीन एयरपोर्ट को नहीं मिल पाई है। पिछले साल जुलाई अंत में ही तत्कालीन एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल के ट्रांसफर होने पर आयोजित विदाई कार्यक्रम में सांसद लालवानी ने कुछ ही दिनों में जमीन देने की बात कही थी, लेकिन अब इस बात को एक साल हो चुका है।

Share:

Next Post

‘एक विलेन रिटर्न’ सीआई कलेक्शन में ‘शमशेरा’ से भी पीछे

Sat Jul 30 , 2022
इन्दौर।   कल रिलीज हुई मोहित सूरी की फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न’ के रिव्यू तो बेहतर हैं, लेकिन कलेक्शन में अभी पीछे रह गई है। फिल्म में मोहित ने सस्पेंस को बरकरार रखने वाले अपने अंदाज को बखूबी दिखाया है कि फिल्म आखिर तक लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है कि आखिर विलेन है […]