इंदौर न्यूज़ (Indore News)

23 लाख उपभोक्ता भरने लगे नियमित बिजली बिल, 11 फीसदी रह गई चोरी भी

इंदौर में 7 लाख पार हो गए कनेक्शन, दो साल के मांग के रिकॉर्ड टूटे, रिकॉर्ड राजस्व वसूली भी

इंदौर। अन्य विभागों की तरह बिजली कम्पनी (Electricity Board) ने भी 9768 करोड़ रुपए का भारी-भरकम राजस्व (Revenue) अर्जित किया। इंदौर की बिजली कम्पनी के कुल 55 लाख उपभोक्ता हैं, जिनमें 7 लाख 11 हजार इंदौर के शामिल हैं और दो हजार करोड़ रुपए से अधिक का सर्वाधिक राजस्व इंदौर से ही प्राप्त होता है, जहां बिजली की खपत में भी तेजी से इजाफा हो रहा है और लगभग 23 लाख लोग कम्पनी के ऐसे उपभोक्ता हैं, जो अब नियमित बिजली बिल भरने लगे हैं।शहर में बिजली की चोरी रोकने के भी तमाम उपाय कम्पनी ने किए हैं। ट्रांसफार्मरों पर मीटर लगाने, केबल डालने से लेकर अन्य सख्ती के चलते अब मात्र 11 फीसदी ही चोरी रह गई है, जो कि पूर्व में 30 से 40 प्रतिशत तक हुआ करती थी।


इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सीएमडी अमित तोमर के मुताबिक मार्च के महीने में ही 1372 करोड़ का राजस्व हासिल किया गया, जो कि प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में किसी भी वित्तीय वर्ष और माह में प्राप्त राजस्व में सबसे अधिक है। पूरे वर्ष में ऐतिहासिक रूप से 9768 करोड़ हासिल किए गए, जिसके चलते ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर और प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने बिजली कम्पनी के अधिकारियों को बधाई दी है। बड़ी संख्या में ऑनलाइन बिजली बिल भी अब लोग भरने लगे हैं।

Share:

Next Post

INDORE : 6 शराब दुकानों का संचालन आबकारी महकमे को करना पड़ा

Sat Apr 2 , 2022
आज इन बची दुकानों की नीलामी संभव, देसी पर निकलने लगी विदेशी भी, दरों में भी 15 से 20 फीसदी की आई कमी इंदौर। आखिरकार आबकारी (Excise) महकमे को इंदौर जिले की 6 बची हुई शराब दुकानों (liquor shops) का संचालन कल 1 अप्रैल के साथ आज भी करना पड़ा। 62 समूहों में शामिल अन्य […]