बड़ी खबर

इस बार दिवाली पर भी गंगाजल नहीं मिलेगा गाजियाबाद और नोएडा की 20 लाख जनता को


गाजियाबाद-नोएडा । इस बार दिवाली पर भी (This time even on Diwali) गाजियाबाद और नोएडा (Gaziabad and Noida) की करीब 20 लाख जनता (20 Lakh People) को गंगाजल नहीं मिलेगा (Will not get Gangajal), क्योंकि अगले 20 दिनों तक (For the Next 20 Days) गंगाजल सप्लाई नहीं होगी (Gangajal will not be Supplied), जिसके कारण आम जनता परेशान रहेगी। हर साल गंगा नहर की सफाई होने के कारण लगभग 1 महीने की यह परेशानी लोगों को झेलनी पड़ती है, लेकिन इसका कोई ठोस उपाय आज तक न गाजियाबाद प्रशासन और न ही नोएडा प्रशासन की तरफ से निकाला गया। वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की बात जरूर की गई, टेंडर कई बार निकाले गए, लेकिन हुआ कुछ नहीं।

उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद, सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले जिले होने के बावजूद इसके यहां की जनता स्वच्छ पीने के पानी की किल्लत से जूझती दिखाई देती है और जब लोगों को साफ पीने का पानी ही नहीं मिलेगा तो उन्हें कई तरीके के परेशानियों से रूबरू होना पड़ेगा । गाजियाबाद और नोएडा के कई सेक्टर ऐसे हैं जिन्हें आज तक गंगा जल सप्लाई वाटर मिला ही नहीं और वहां पर पानी का टीडीएस इतना ज्यादा है कि अगर आप उसे पी लें तो आप तुरंत बीमार पड़ जाएंगे।

हर साल दशहरे के समय गंगाजल की सप्लाई प्रभावित होती है। इस समय नहर में सिल्ट की सफाई के लिए नहर को बंद कर दिया जाता है और बाकायदा एक नोटिस जारी होता है कि कब से लेकर कब तक यह नहर बंद रहेगी। अमूमन छठ पूजा के आसपास नहर में पानी छोड़ा जाता है। हर साल बरसात के बाद पहाड़ों से आने वाले रेत मलबे इत्यादि को रोकने के लिए नहर को बंद किया जाता है नहीं तो इसके कारण मशीनरी भी खराब होने का डर रहता है। कई बार नहर में अत्यधिक गाद होने से गंगाजल प्लांट तक को बंद कर देना पड़ता है।

गंगा जल सप्लाई की बात करें तो गाजियाबाद के प्रताप विहार में गंगाजल के दो प्लांट हैं, जिनसे गाजियाबाद और नोएडा के कई सेक्टर्स को गंगा जल सप्लाई किया जाता है। इनमें एक पानी के प्लांट की क्षमता 100 क्यूसेक है और दूसरे प्लांट की क्षमता 50 क्यूसेक है। 100 क्यूसेक वाले प्लांट से 80 क्यूसेक नोएडा को, 15 क्यूसेक इंदिरापुरम को और 5 क्यूसेक सिद्धार्थ विहार को गंगाजल मिलता है। जबकि 50 क्यूसेक प्लांट से 23 क्यूसेक वसुंधरा को, 20 नोएडा को और 7 क्यूसेक गंगाजल इंदिरापुरम को मिलता है।

नोएडा के सेक्टर 93 में पानी का टीडीएस 1400 से ऊपर रहता है, जबकि विशेषज्ञों की मानें तो पानी का टीडीएस 50 से लेकर 150 तक होना चाहिए। तभी वह पानी पीने योग्य होता है। यह हाल सिर्फ नोएडा के सेक्टर 93 का नहीं है, यह हाल नोएडा के बहुत सारे सेक्टर्स का है। जहां लोग मूलभूत सुविधा जो कि पानी है उसके लिए जूझ रहे हैं। लोग पानी का बिल भी भरते हैं, लेकिन उन्हें स्वच्छ पानी पीने को नसीब नहीं होता।

Share:

Next Post

असदुद्दीन ओवैसी बोले- भारत में आवारा कुत्तों का सम्मान, मगर मुसलमानों का नहीं

Sun Oct 9 , 2022
नई दिल्ली: गुजरात में गरबा कार्यक्रम में पथराव करने के आरोपी कुछ मुस्लिम व्यक्तियों को पुलिस द्वारा डंडे से पीटे जाने की घटना पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने एक बयान में गुजरात की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत में आवारा कुत्तों का तो सम्मान है, […]