भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

प्रदेश के 20 मंत्रियों को चाहिए नई गाड़ी

भोपाल। प्रदेश सरकार (State Govt.) हर महीने 4 से 5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज उठा रही है। आर्थिक तंगी के हालात में मप्र सरकार के मंत्रियों के लिए नई गाडिय़ां खरीदने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। मंत्रियों को पुरानी गाडिय़ां पसंद नहीं आ रही हैं। अधिकांश मंत्री स्टेट गैरेज से गाडिय़ां पुरानी बताकर नई गाडिय़ों की डिमांड कर रहे हैं। वित्त विभाग की मंजूरी मिलने के बाद नई गाडिय़़ों की खरीदी की जा सकेगी।


वर्तमान में 28 कैबिनेट मंत्री, 2 उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री (28 Cabinet Ministers, 2 Deputy Chief Ministers and Chief Minister) समेत 31 सदस्य हैं। शपथ के बाद सभी मंत्रियों को स्टेट गैरेज ने गाड़ी उपलब्ध करा दी थी। अब करीब 20 मंत्रियों ने नई गाड़ी की डिमांड भेजी है, जिसके बाद स्टेट गैरेज ने गृह विभाग को मार्च के पहले सप्ताह में प्रस्ताव भेजा है। माना जा रहा है कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद जून तक ही इस प्रस्ताव पर कोई फैसला हो सकेगा, जिसके बाद नई गाडिय़ां खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Share:

Next Post

सिलेंडर से केमिकल के रंग उड़ाए, उससे लगी आग

Tue Mar 26 , 2024
महाकाल में भस्म आरती के दौरान भडक़ी आग अनुमति से अधिक लोग मौजूद थे गर्भगृह में उज्जैन। उज्जैन के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple of Ujjain) में कल भस्म आरती के दौरान जब पुजारी आरती कर रहे थे, तभी कपूर की लौ पर कलर क्लाउड सिलेंडर (color cloud cylinder) से केमिकल के रंग उड़ाए जाने से […]