देश मध्‍यप्रदेश

साहित्यकारों की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिकाः मंत्री उषा ठाकुर

– उर्दू अकादमी का अलंकरण समारोह में देश-प्रदेश के रचनाकारों की कृतियां हुईं पुरस्कृत

भोपाल (Bhopal)। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Culture and Tourism Minister Usha Thakur) ने कहा कि साहित्यकारों (litterateurs) की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका (important role in nation building) होती है। इसलिए साहित्यकार देश और समाज के प्रति सकारात्मक दायित्व का निर्वाह अवश्य सुनिश्चित करें।

मंत्री उषा ठाकुर सोमवार को राज्य संग्रहालय में उर्दू अकादमी के अलंकरण समारोह (Investiture Ceremony of Urdu Academy) एवं संगीत संध्या को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि यह सभी पुरस्कार साहित्यकारों की जीवन भर की अथक और निरंतर साधना का घोतक है। साहित्यकार अपने शोध कार्य में जीवन भर के अनुभवों एवं अनुभूतियों को समाहित करते है ताकि साहित्य देश और समाज के लिए प्रेरक बन सकें।


मंत्री उषा ठाकुर ने मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा आगामी दिनों में प्रदेश भर में होने वाले “सिलसिला एवं तलाशे जौहर” श्रृंखला की समय सारिणी का विमोचन भी किया।

अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने जानकारी देते हुए कहा कि अकादमी द्वारा पहले व्यक्ति विशेष को उसकी साहित्यिक सेवाओं के आधार पर पुरस्कार दिये जाते थे। वर्ष 2021-22 से मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा उर्दू भाषा एवं साहित्य से संबंधित विभिन्न विधाओं पर आधारित प्रकाशित पुस्तकों पर अखिल भारतीय एवं प्रादेशिक पुरस्कार दिये जाने का सिलसिला शुरू किया गया है। इसका लाभ यह हुआ कि उर्दू साहित्य की लुप्त होती हुई अनेक विधाओं पर कार्य शुरू हुआ है और इस बार हमें उर्दू साहित्य की अनेक विधाओं पर काफ़ी संख्या में पुस्तकें प्राप्त हुईं। इस वर्ष मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा 6 रचनाकारों को उनकी कृतियों पर अखिल भारतीय पुरस्कार एवं 12 रचनाकारों को प्रादेशिक पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने डॉ. शफी हिदायत कुरैशी- दतिया, आरिफ अज़ीज़- भोपाल, रेनू बहल- चंडीगढ़, रख्शन्दा मेहदी- दिल्ली, रिज़वान-उल-हक़- दिल्ली और बद्र वास्ती – भोपाल को अखिल भारतीय पुरस्कार से सम्मानित किया। वहीं प्रादेशिक पुरुस्कारों से रशीद अंजुम- भोपाल, प्रो. आफ़ाक़ हुसैन सिद्दीकी- भोपाल, खालिदा सिद्दीक़- भोपाल, शऊर आशना- बुरहानपुर, डॉ. आज़म- भोपाल, अशोक मिज़ाज बद्र- सागर, रफीक़ रीवानी- रीवा, महेन्द्र अग्रवाल- शिवपुरी, डॉ. वासिफ़ खान यार- बुरहानपुर, रियाज़ आलम मोहम्मदी- जबलपुर को “तजल्लियाते बज़्मे सना” पर, जमील अहमद जमील- जबलपुर एवं रूशदा जमील- भोपाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध ग़ज़ल गायक मोहम्मद अय्यूब ग़फ़ूर ने अपनी मखमली आवाज़ में ग़ज़लें प्रस्तुत करके श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ एहसान आज़मी एवं संयुक्ता बेनर्जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे, संबंधित विभागीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में उर्दू साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

मप्रः माछलिया घाट पर बेकाबू ट्रक पलटा, नीचे दबने से चार लोगों की मौत

Tue Jun 6 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले (Rajgarh district) में इंदौर-अहमदाबाद मार्ग (Indore-Ahmedabad route) फोरलेन स्थित मछलियां घाट (machhaliyaan ghaat) में सोमवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और वहां से गुजर रहे कुछ लोग उसकी चपेट में आ गए। ट्रक के नीचे दबने (buried under the truck) चार […]