देश

मठ की खुदाई में मिला 200 साल पुराना घी

झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले में मन्नानाथ आश्रम में खुदाई के दौरान 200 साल पुराना घी निकला है। यह घी एक लोटे में मिला, जिसे जांच के लिए भेजा गया है। टांई गांव में बने इस आश्रम का इतिहास करीब दो हजार साल पुराना है। मठ की खुदाई में निकले इस घी की पूरे शेखावाटी में चर्चा है। मठ के गुंबद से निकले घी के पात्र को देखने श्रद्धालु मठ पहुंच रहे हैं।


करीब एक महीने पहले मठ में रिनोवेशन का काम शुरू हुआ था। शिखर को नया रूप देने के लिए तोड़ा गया था। वहां काम कर रहे मजदूरों को दीवार में चुना हुआ धातु का लोटा मिला। लोटे में घी भरा था। महंत सोमनाथ के मुताबिक यह मठ सैकड़ों साल पुराना है। उस समय निर्माण के वक्त ही शिखर में घी का कलश रखा गया था।

Share:

Next Post

वित्त मंत्रालय की कमान भी संभालेंगे पीएम विक्रमसिंघे, क्या अब सुधरेगी श्रीलंका की अर्थव्यवस्था?

Wed May 25 , 2022
कोलंबो। श्रीलंका की डूबती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नव नियुक्त प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने एक और बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, उन्होंने खुद वित्त मंत्रालय की कमान अपने हाथों में ले ली है। समाचार एजेंसी न्यूजवायर की रिपोर्ट के अनुसार पीएम विक्रमसिंघे ने वित्त मंत्री के रूप में शपथ ले ली है।