टेक्‍नोलॉजी

Samsung के नए फोन में 200MP का कैमरा, डिस्प्ले और प्रोसेसर भी शानदार

नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) आजकल Galaxy S23 Series को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन अगले साल की शुरुआत में मार्केट में एंट्री कर सकता है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस सीरीज को जनवरी या फरवरी में होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च करेगी। सैमसंग की तरफ से अभी इस सीरीज की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसी बीच इस सीरीज का Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर SM-S918U है।

ऐंड्रॉयड 13 पर काम करेगा फोन
गीकबेंच की मानें तो फोन में कंपनी Kalama कोडनेम वाला प्रोसेसर देने वाली है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन में मिलने वाला प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 हो सकता है। गीकबेंच क सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 1521 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4689 का स्कोर मिला है। लिस्टिंग में यह भी बताया गया है कि फोन कम से कम 8जीबी रैम के साथ आएगा। हालांकि, यह लगभग तय माना जा रहा है कि फोन 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में भी आएगा। सैमसंग का यह अपकमिंग फोन ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड One UI 5.0 पर काम करेगा।


मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
कुछ दिन पहले इस फोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C पर भी देखा गया है। इस लिस्टिंग के मुताबिक फोन 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन में 6.8 इंच का डाइनैमिक AMOLED QHD+ डिस्प्ले देने वाली है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

रियर में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
फोन के लीक हुए डिजाइन रेंडर्स को देख कर कहा जा सकता है कि यह फोन कर्व्ड स्क्रीन और सेंटर पंच-होल डिजाइन के साथ आएगा। फोन के रियर में कंपनी 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर करने वाली है। इसके अलावा यहां एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस भी मिलेगा। फोन को कंपनी बेज, ब्लैक, ग्रीन और लाइट पिंक कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी।

Share:

Next Post

गला भर आया, बहने लगे आंसू; हिमाचल की सभा में भावुक हुए अनुराग ठाकुर

Fri Oct 21 , 2022
शिमला। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को हिमाचल में एक चुनाव सभा के दौरान बेहद भावुक हो गए। ना सिर्फ उनका गला भर आया, बल्कि कई बार आंसू भी पोछते नजर आए। किसी तरह उन्होंने अपनी बात पूरी की। अनुराग ठाकुर अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सुजानपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान […]