बड़ी खबर

देश में कोविड के 20,528 नए मामले, 49 मौतें


नई दिल्ली । भारत में (In India) पिछले 24 घंटों में (In Last 24 Hours) कोविड के 20,528 नए मामले (20,528 New Cases) दर्ज किए गए (Recorded), जबकि 49 मौतें हुईं (49 Deaths) । यह जानकारी रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। इसी अवधि में देश ने 49 कोविड की मौत की सूचना दी, जिससे देश कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 5,25,709 तक जा पहुंची।


सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 1,43,449 हो गया है, जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 17,790 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,30,81,441 हो गई। नतीजतन, भारत में कोविड से उबरने की दर 98.47 प्रतिशत है।

इस बीच, भारत की रोजना संक्रमण दर बढ़कर 5.23 प्रतिशत हो गई है, जबकि देश में साप्ताहिक संक्रमण दर इस समय 4.55 प्रतिशत है, साथ ही इसी अवधि में, देशभर में कुल 3,92,569 टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 86.94 करोड़ से अधिक हो गई।

रविवार की सुबह तक भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 199.98 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,63,22,345 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया। इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से 3.79 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 जैब की पहली खुराक दी गई है।

Share:

Next Post

सीजनल जुकाम-बुखार को बेअसर करेंगे ये घरेलू नुस्खे, मजबूत होगी इम्यूनिटी

Sun Jul 17 , 2022
मुंबई। बदलते मौसम में बीमारियां फैलती हैं। खासकर बारिश के मौसम में वायरल काफी परेशान करता है। अगर आपकी इम्यूनिटी वीक है तो और भी मुश्किल हो सकती है। अगर इन्फेक्शन वायरस से हुआ है तो इसके लिए दवाएं नहीं बल्कि घरेलू उपचार ज्यादा कारगर हैं। इसकी वजह यह है कि वायरस पर ज्यादातर दवाएं […]