आचंलिक

21 जोड़ों का हुआ निकाह

  • अखिल भारतीय मंसूरी समाज के सामूहिक निकाह आयोजन में

खेड़ाखजुरिया। घोसला में अखिल भारतीय मंसूरी समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन किया गया जिसमें 21 जोड़ों का निकाह हुआ। देशभर से आए मंसूरी समाज के लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की। अखिल भारतीय मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष एवं घोंसला के पूर्व सरपंच अब्दुल मजीद शेरू ने बताया कि कोरोना काल की वजह से पिछले कुछ सालों से इस आयोजन पर पाबंदी लगी हुई थी। इस बार समाज के समाजजनों ने सक्रियता से भूमिका निभाते हुए सामूहिक निकाह का आयोजन किया। कार्यक्रम में समाज के हजारों की संख्या में महिला, पुरुषों और बच्चों ने भाग लिया। समाज के परवेज आलम का मजिस्ट्रेट बनने पर मंच से स्वागत किया गया। मंसूरी समाज के आयोजन में सांप्रदायिक एकता की मिसाल देखने को मिली। गंगा-जमुनी संस्कृति लिए इस आयोजन में मंसूरी समाज के अलावा सर्व समाज के वरिष्ठ जनों ने भी भाग लिया।


इस अवसर पर उज्जैन कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर आंजना जमालपुरा, पत्रकार विश्वास शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल आंजना, गणेशीलाल आंजना, अशोक पाठक, रणछोड़ त्रिवेदी, लसूडिया देवसी के सरपंच भेरू सिंह बगड़ावत, जगदीश शर्मा, जावेद भाई घोंसला के अलावा अनेक समाजसेवियों ने सम्मेलन में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन मंसूरी समाज के महामंत्री अब्दुल वहाब मंसूरी ने किया। कार्यक्रम में तेलंगाना, हैदराबाद, महाराष्ट्र, राजस्थान एवं गुजरात के समाजजनों ने भी शिरकत की। कार्यक्रम के संचालक अब्दुल मजीद शेरू ने बताया की समाजजनों के सहयोग से नवविवाहित जोड़ों को गृहस्ती का सामान दिया गया है। नारी शक्ति द्वारा मंच साझा किए जाने की पहल भी मंसूरी समाज ने की है। वक्ताओं ने समाज के युवाओं को और खासकर बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज हिंदुस्तान की खुशहाली और तरक्की के लिए अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करता है। कार्यक्रम को अखिल भारतीय मंसूरी समाज के प्रदेशाध्यक्ष सलीम कबाड़ी ने भी संबोधित किया।

Share:

Next Post

मरीजों व उनके परिजनों से अभद्रता करते हैं अस्पताल के कर्मचारी

Mon Mar 6 , 2023
समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन बढ़ाये गये बिलों के विरोध में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया गंजबासौदा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन की उपस्थिति में ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विधानसभा अंतर्गत गंजबासौदा, त्योंदा, ग्यारसपुर के चिकित्सालयों में बढ़ती हुई स्वास्थ्य अव्यवस्था एवं […]