बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में कोरोना के 21 नए मरीज, 16 स्वस्थ हुए

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नए मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 21 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 16 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 93 हजार, 358 हो गई है। वहीं, राज्य में आज लगातार पांचवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम को जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।


बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 60,274 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 21 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.03 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,93,358 हो गई। नये मरीजों में भोपाल के 6, इंदौर के 8, रायसेन के 2 तथा बैतूल, होशंगाबाद, जबलपुर, सागर और सिंगरौली के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां पांच दिन से मृतकों की संख्या 10,529 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल 2,25,67,842 लोगों के सैम्पल की जांच की गई। इनमें कुल 7,93,358 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,669 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 16 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 160 है। इधर, प्रदेश में 12 दिसंबर को शाम छह बजे तक 71 हजार 075 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 9 करोड़ 43 लाख 12 हजार 078 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

काशी विश्वनाथ धाम में अपने मूर्त संकल्प को साकार प्रधानमंत्री भी देंखेंगे, तैयारी पूरी

Mon Dec 13 , 2021
– प्रधानमंत्री ने दिल्ली में विश्वनाथ कारिडोर के आर्किटेक्चर फॉर्मेट का किया अवलोकन वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) के लोकार्पण के पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को अपने मूर्त संकल्प को साकार रूप में खुद भी पूरे श्रद्धाभाव से निहारेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री बेहद उत्सुक हैं। उन्होंने रविवार […]