इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज इंदौर से 22 उड़ानें निरस्त

  • निरस्त हो रही उड़ानों में पहले बुकिंग करवा चुके यात्री लगातार हो रहे परेशान
  • अहमदाबाद, चेन्नई, प्रयागराज, जबलपुर, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बैंगलुरु की उड़ानें नहीं उड़ीं आज… यात्रियों को पैसे वापस मिलेंगे

इंदौर। इंदौर (Indore) से उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसमें सुधार के बजाय स्थिति और बिगड़ती नजर आ रही है। आज इंदौर से जाने और आने वाली कुल 22 उड़ानें निरस्त हैं। उड़ानों के निरस्त होने का कारण यात्रियों (passengers) की कमी है। वहीं वे यात्री सबसे ज्यादा परेशान हैं, जिन्होंने इन उड़ानों में टिकट बुक (ticket book) करवाए थे।

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों और इस पर नियंत्रण के लिए अलग-अलग राज्यों द्वारा लगाई गई सख्तियों को देखते हुए हवाई यात्रियों (air travelers) की संख्या में पिछले करीब एक माह से लगातार गिरावट देखी जा रही है। यात्रियों की कमी से होने वाले नुकसान से बचने के लिए एयरलाइंस उड़ानों (airlines flights) को निरस्त कर रही हैं। विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक आज निरस्त उड़ानों में इंदौर से अहमदाबाद (Indore to Ahmedabad), चेन्नई (Chennai), प्रयागराज (Prayagraj), जबलपुर (Jabalpur), दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), हैदराबाद और बैंगलुरु (Hyderabad and Bangalore) की जाने और आने वाली उड़ानें शामिल हैं। रात तक निरस्त उड़ानों की संख्या और भी बढ़ सकती है।


पहली बार 22 उड़ानें एक साथ निरस्त
इंदौर से दिसंबर माह में रोजाना 66 उड़ानों का संचालन होता था, जबकि आज इंदौर से सिर्फ 44 उड़ानों का संचालन प्रस्तावित है। यानी 22 उड़ानें निरस्त रहेंगी। यह इस माह निरस्त होने वाली उड़ानों की सर्वाधिक संख्या (highest number) है। आज दिसंबर की तुलना में 33 प्रतिशत उड़ानें निरस्त हैं। वहीं उड़ानों के निरस्त होने से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भी तेजी से गिरावट आ रही है। दिसंबर में रोजाना जहां 7 हजार से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे, वहीं अब यह संख्या 3 हजार से भी कम रह गई है।

Share:

Next Post

26 जनवरी को सीएम के हाथों इंदौर को मिलेगी 34 नई सीएनजी सिटी बसें की सौगात

Mon Jan 24 , 2022
नेहरू स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के बाद सीएम चौहान यहीं से बसों को दिखाएंगे हरी झंडी इंदौर, विकाससिंह राठौर। शहर के लिए यह गणतंत्र दिवस खास होगा। 26 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के हाथों शहर को 34 नई सीएनजी बसों की सौगात (CNG buses gift) मिलेगी। […]